राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनू: अवारा पशु को बचाने के चक्कर में पलटी बाइक...एक की मौत, एक घायल - झुंझुनू न्यूज

जिले के सूरजगढ़ थाना इलाके के श्यालु गांव के पास आवारा पशु के सामने आने से एक बाइक अनियंत्रित हो गई. जिसके बाद हादसे में बाइक चालक और उसका साथी घायल हो गया. मौके पर पुलिस और जीवन ज्योति रक्षा समिति सदस्यों ने पहुंचकर घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया. वहीं, अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने एक को मृत बताया.

one dead in bike Accident at Surajgarh, सूरजगढ़ में बाइक हादसे में एक की मौत

By

Published : Sep 13, 2019, 6:58 PM IST

सूरजगढ़ (झुंझुनू).जिले के सूरजगढ़ थाना इलाके के श्यालु गांव के पास आवारा पशु सामने आने से एक बाइक के अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई, वहीं एक युवक घायल हो गया.

बता दें, कि सीकर जिले के रघुनाथगढ़ का घनश्याम कुमावत गांव के राजेश मेघवाल के साथ हरियाणा के बाढड़ा गांव में मजदूरी का कार्य करता है. गुरुवार रात उसके घर से बुलावा आने के बाद वह राजेश के साथ बाइक पर सवार होकर गांव आ रहा था. इसी दौरान रात के अंधेरे में श्यालु गांव के पास पशु उनकी बाइक के सामने आ गया. जिससे बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमे दोनों घायल हो गए.

बाइक हादसे में एक की मौत

ये पढ़ें: मोदी 2.0 सरकार पर भीलवाड़ा की जनता की राय

वहीं, हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस और जीवन ज्योति रक्षा समिति सदस्य मौके पर पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां पर चिकित्सको ने घनश्याम को मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने मृतक के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. शुक्रवार को मृतक के परिजन चिड़ावा अस्पताल पहुंचे और पुलिस को किसी प्रकार की कानूनी कार्रवाई से इंकार कर दिया. परिजनों के ओर से कार्रवाई ना करने के संबंध में लिखित रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस ने शव को मृतक के परिजनों के सुपुर्द कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details