सूरजगढ़ (झुंझुनू).जिले के सूरजगढ़ थाना इलाके के श्यालु गांव के पास आवारा पशु सामने आने से एक बाइक के अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई, वहीं एक युवक घायल हो गया.
बता दें, कि सीकर जिले के रघुनाथगढ़ का घनश्याम कुमावत गांव के राजेश मेघवाल के साथ हरियाणा के बाढड़ा गांव में मजदूरी का कार्य करता है. गुरुवार रात उसके घर से बुलावा आने के बाद वह राजेश के साथ बाइक पर सवार होकर गांव आ रहा था. इसी दौरान रात के अंधेरे में श्यालु गांव के पास पशु उनकी बाइक के सामने आ गया. जिससे बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमे दोनों घायल हो गए.
ये पढ़ें: मोदी 2.0 सरकार पर भीलवाड़ा की जनता की राय
वहीं, हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस और जीवन ज्योति रक्षा समिति सदस्य मौके पर पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां पर चिकित्सको ने घनश्याम को मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने मृतक के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. शुक्रवार को मृतक के परिजन चिड़ावा अस्पताल पहुंचे और पुलिस को किसी प्रकार की कानूनी कार्रवाई से इंकार कर दिया. परिजनों के ओर से कार्रवाई ना करने के संबंध में लिखित रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस ने शव को मृतक के परिजनों के सुपुर्द कर दिया.