सूरजगढ़ (झुंझुनू). जिले के सूरजगढ़ उपखंड की नव गठित पिलानी पंचायत समिति और सूरजगढ़ पंचायत समिति के होने वाले चुनावों में नामांकन प्रक्रिया बुधवार से शुरू हो गई है. सूरजगढ़ पंचायत समिति के सदस्यों की एसडीएम कार्यालय में शुरू हुई है. वहीं, पिलानी पंचायत समिति के सदस्यों की नामांकन प्रक्रिया तहसील कार्यालय में शुरू हो गई है.
सूरजगढ़ पंचायत समिति और पिलानी पंचायत समिति के चुनाव के लिए प्रसाशन कि ओर से भी पूरी तैयारी और प्रबंध किए गए हैं. कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर भी एसडीएम अभिलाषा सिंह के नेतृत्व में प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ अपनी तैयारियां कर रहा है. नामांकन के प्रथम दिन किसी भी उम्मीदवार ने आवेदन नहीं जमा किए हैं. सूरजगढ़ पंचायत समिति के 11 और पिलानी पंचायत समिति के 17 लोगों ने फॉर्म खरीदे हैं. वहीं, बुधवार से शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया 9 नवंबर तक चलेगी. उसके बाद नाम वापसी और फॉर्म लेने के बाद शेष बचे उम्मीदवारों के बीच दोनों पंचायत समितियों में मतदान 27 नवंबर को होगा.
पढ़ें:निर्दलीयों के साथ कांग्रेसी पार्षदों के लिए भी BJP के द्वार खुले हैं: वासुदेव देवनानी