झुंझुनूं. जिले में कोरोना वायरस संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. हर गुजरते दिन के साथ यहां मरीजोंं की संख्या में इजाफा हो रहा है. गुरुवार को भी यहां कोरोना के 9 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद जिले में कौन संक्रमितओं की संख्या 371 पर पहुंच गई है.
झुंझुनू में मिले 9 कोरोना पॉजिटिव जानकारी के अनुसार, दिल्ली से लौटे पुरा की ढाणी की एक 20 वर्षीय महिला, एक 16 वर्षीय बच्चा और एक 45 वर्षीय पुरुष संक्रमित मिले हैं. इसके अलावा वार्ड नंबर 8, वार्ड नंबर 7 चिड़ावा, वार्ड नंबर 32 नवलगढ़ और इक्तावरपुरा में एक-एक व्यक्ति पॉजिटिव मिला है. इसी तरह मंडावा के वार्ड नंबर 35 निवासी 55 वर्षीय व्यक्ति व्यक्ति और 30 वर्षीय महिला भी कोरोना वायरस से संक्रमित मिली है.
अब तक ठीक हो चुके हैं 335 संक्रमित…
झुंझुनू के भगवान दास खेतान हॉस्पिटल में इलाज ले रहे कोरोना वायरस के पॉजिटिव लोगों में से 15 की रिपोर्ट गुरुवार को नेगेटिव आ गई है. जिन्हें जेजेटी यूनिवर्सिटी के क्वारंटाइन सेंटर में भेज दिया गया है. ऐसे में अब ठीक होने वाले लोगों की संख्या 335 पर पहुंच गई है.
प्रदर्शनी का हुआ उद्घाटन…
गुरुवार को जिले में कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम और बचाव के संबंध में आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से 31 जुलाई तक जिला स्तरीय प्रदर्शनी का शुभारम्भ हुआ है. कलेक्टर उमर दीन खान ने सूचना केन्द्र सभागार में जिला प्रशासन और सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग की ओर से लगाई गई जिला स्तरीय प्रदर्शनी का फीता काटकर उद्घाटन किया.
इस दौरान कलेक्टर उमरदीन खान ने कहा कि, राज्य सरकार के निर्देशों के तहत जिले में ये प्रदर्शनी लगाई गई है. जिसमें सरकार द्वारा कोरोना वायरस के संबंध में गए कार्यों, आदेशों और नवाचारों को दर्शाया गया है.