राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनू में राष्ट्रीय चित्रकार शिविर का शुभारम्भ, देश-विदेश से आए चित्रकार - जेजेटी यूनिवर्सिटी

झुंझुनू में उत्तर प्रदेश ललित कला अकादमी और जेजेटी यूनिवर्सिटी के संयुक्त तत्वाधान में सोमवार को राष्ट्रीय चित्रकार शिविर का शुभारम्भ किया गया. इस शिविर के तहत दुनिया भर से आए हुए कलाकारों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया.

Jhunjhunu news, झुंझुनू की खबर
राष्ट्रीय चित्रकार शिविर का शुभारम्भ

By

Published : Jan 27, 2020, 8:27 PM IST

झुंझुनू.जिले में चुडैला के एमबीए विंग में सोमवार को तीन दिवसीय राष्ट्रीय चित्रकार शिविर का शुभारम्भ किया गया. ये शिविर उत्तर प्रदेश ललित कला अकादमी और जेजेटी यूनिवर्सिटी के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया है. इस शिविर में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर चित्र बनाकर पुरस्कार जीतने वालों सहित करीब 50 वरिष्ठ चित्रकार भाग ले रहे हैं.

राष्ट्रीय चित्रकार शिविर का शुभारम्भ

बता दें कि ये सभी चित्रकार यहां पहले से तैयार किए गए खाली कैनवास पर अलग-अलग थीम पर चित्र बनाएंगे. वहीं, इस समापन अवसर पर बुधवार को सभी चित्रों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी. साथ ही इस आयोजन का लाभ विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के स्कॉलर्स को मिलेगा. वहीं, वरिष्ठ चित्रकार छात्रों को इन बनी हुआ चित्रकला की बारिकियां सिखाएंगे.

पढ़ें- झुंझुनूः सुप्रीम कोर्ट से हरी झंडी के बाद चुनावों का बजा बिगुल

झुंझुनू की चुनिंदा हवेलियों का अवलोकन

इस शिविर के दौरान सभी चित्रकार झुंझुनू की चुनिंदा हवेलियों का अवलोकन कर यहां बनाए गए भित्ति चित्रों के बारे में स्थानीय लोगों से जानकारी लेंगे और साथ ही गांधी चौक स्थिति टिबड़ेवाला हवेली भी देखेंगे, जिसकी दीवारों पर बनी पूरी रामायण का चित्रांकन किया गया है.

बताया जा रहा है कि यह चित्र करीब 100 साल पहले बनाए गए थे. बता दें कि शेखावाटी की हवेलियां दुनियाभर में ओपन आर्ट गैलरी के रूप में जानी जाती है. इसलिए यहां देशभर के ख्यातनाम चित्रकारों का आना यहां के युवा चित्रकारों को प्रेरित करेगा. इसके साथ ही उन्हें इस क्षेत्र में कैरियर बनाने में भी सहायता मिलेगी.

पढ़ें- तेज रफ्तार कार ने राहगीर और बाइक सवार को मारी टक्कर, दो युवक गंभी घायल

सबकी होगी अपनी-अपनी स्वतंत्र थीम

जेजेटी यूनिवर्सिटी की ओर से आयोजित इस समारोह में दुनिया भर से आए हुए कलाकारों का शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया. वहीं, इस कार्यक्रम में चित्रकारों के लिए किसी भी प्रकार की थीम नहीं रखी गई है और वे स्वतंत्र रूप से अपनी विधा के अनुसार चित्रकारी कर सकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details