राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनू: पाला से अगेती की फसलों को नुकसान, किसानों की 20 फीसदी फसल खराब

शेखावाटी में इस बार सर्दियों ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे और कई बार तापमान माइनस डिग्री से नीचे चला गया था. इसकी वजह से कई क्षेत्रों में जमकर पाला भी पड़ा और इससे किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है. पाला पड़ने की वजह से जिले में हुए नुकसान का आंकलन किया जा रहा है.

फसलों को नुकसान,  Crop damage
फसलों को नुकसान

By

Published : Jan 20, 2020, 10:00 AM IST

झुंझुनू.किसानों की अगेती की फसलों को मौसम की वजह से भारी नुकसान हुआ है. इसमें विशेषकर सरसों को खासा नुकसान उठाना पड़ा है और किसानों की 20 फीसदी से ज्यादा की फसल नष्ट हो गई है. हालांकि अलग-अलग क्षेत्रों में अलग-अलग आंकलन किया जा रहा है.

अगेती की फसलों को मौसम से हुआ नुकसान

लेकिन प्रथम दृष्टया यह सामने आया है, कि सर्दी की वजह से पड़ने वाले पाला ने सरसों की फसल को करीब एक चौथाई तक नष्ट कर दिया है. इसका मतलब यह है, कि पाला की वजह से सरसों के दाने में कम वजन होगा और इससे उत्पादन एक चौथाई प्रभावित होने की आशंका है.

पढ़ें- ओला परिवार की तीसरी पीढ़ी दिल्ली के चुनावी मैदान में, पौत्रवधू आकांक्षा ओला को मॉडल टाउन से मिला टिकट

कई सब्जियों की फसल पूरी तरह से नष्ट

वहीं इस पाले की वजह से मिर्च और टमाटर जैसी सेंसेटिव फसलें पूरी तरह से नष्ट हो गई हैं. यानि ज्यादा सर्दी की वजह से इनके पौधे कुम्हला गए हैं और अब उनमें फल लगने के लिए फूल नहीं आएंगे. लेकिन गेहूं और चने में किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details