झुंझुनू.किसानों की अगेती की फसलों को मौसम की वजह से भारी नुकसान हुआ है. इसमें विशेषकर सरसों को खासा नुकसान उठाना पड़ा है और किसानों की 20 फीसदी से ज्यादा की फसल नष्ट हो गई है. हालांकि अलग-अलग क्षेत्रों में अलग-अलग आंकलन किया जा रहा है.
लेकिन प्रथम दृष्टया यह सामने आया है, कि सर्दी की वजह से पड़ने वाले पाला ने सरसों की फसल को करीब एक चौथाई तक नष्ट कर दिया है. इसका मतलब यह है, कि पाला की वजह से सरसों के दाने में कम वजन होगा और इससे उत्पादन एक चौथाई प्रभावित होने की आशंका है.