खेतड़ी (झुंझुनू).खेतड़ी नगर थाना क्षेत्र के सिंघाना बायपास सर्किल पर गुरुवार दोपहर बाइक पर सवार होकर आए तीन युवकों ने पुलिस चौकी के पास खड़े एक युवक पर फायरिंग (miscreants fired on a youth) कर दी. फायरिंग के दौरान युवक बाल-बाल बच गया. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जिलेभर में नाकाबंदी करवाई है तथा आरोपियों की तलाश की जा रही है.
डीएसपी राजेश कसाना ने बताया कि लगरिया की ढाणी तन चिरानी निवासी रामनिवास लादी ने बताया कि वह कार से किसी काम के लिए झुंझुनू गया था. दोपहर को जब बाइपास सर्किल पर पहुंचा तो वह गाड़ी को सड़क किनारे खड़ा कर सामने बने होटल मालिक सुबेसिंह से बात करने लगा. इस दौरान खेतड़ी की तरफ से बिना नंबर काले रंग की एक बाइक पर सवार होकर आए तीन युवकों ने उस पर फायरिंग कर (miscreants fired on a youth in jhunjhunu district) दी.
फायर करने पर गोली गाड़ी की फाटक में जाकर लगी, जिससे वह बच गया. इसके बाद बाइक पर बीच में बैठे युवक ने दोबारा फायर करने का प्रयास किया, लेकिन उनकी पिस्टल अटक जाने के कारण फायर नहीं हो (miscreants fired on a youth in jhunjhunu district) सका. वारदात को अंजाम देने के बाद तीनों युवक बाइक लेकर नारनौल की तरफ फरार हो गए. घटना की सूचना पर खेतड़ी नगर, सिंघाना, खेतड़ी, बुहाना व डीएसटी पुलिस टीम मौके पर पहुंची तथा घटनास्थल का जायजा लिया.