राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

miscreants fired on a youth: बाइक पर सवार होकर तीन युवकों ने एक युवक पर की फायरिंग...बाल-बाल बचा

झुंझुनू जिले के खेतड़ी नगर थाना क्षेत्र में सिंघाना बायपास सर्किल पर गुरुवार दोपहर बाइक पर सवार होकर आए तीन युवकों ने एक युवक पर फायरिंग कर (miscreants fired on a youth) दी. फायरिंग में युवक बाल-बाल बच गया. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.

miscreants fired on a youth
युवकों ने एक युवक पर की फायरिंग

By

Published : Jul 21, 2022, 5:04 PM IST

खेतड़ी (झुंझुनू).खेतड़ी नगर थाना क्षेत्र के सिंघाना बायपास सर्किल पर गुरुवार दोपहर बाइक पर सवार होकर आए तीन युवकों ने पुलिस चौकी के पास खड़े एक युवक पर फायरिंग (miscreants fired on a youth) कर दी. फायरिंग के दौरान युवक बाल-बाल बच गया. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जिलेभर में नाकाबंदी करवाई है तथा आरोपियों की तलाश की जा रही है.

डीएसपी राजेश कसाना ने बताया कि लगरिया की ढाणी तन चिरानी निवासी रामनिवास लादी ने बताया कि वह कार से किसी काम के लिए झुंझुनू गया था. दोपहर को जब बाइपास सर्किल पर पहुंचा तो वह गाड़ी को सड़क किनारे खड़ा कर सामने बने होटल मालिक सुबेसिंह से बात करने लगा. इस दौरान खेतड़ी की तरफ से बिना नंबर काले रंग की एक बाइक पर सवार होकर आए तीन युवकों ने उस पर फायरिंग कर (miscreants fired on a youth in jhunjhunu district) दी.

फायर करने पर गोली गाड़ी की फाटक में जाकर लगी, जिससे वह बच गया. इसके बाद बाइक पर बीच में बैठे युवक ने दोबारा फायर करने का प्रयास किया, लेकिन उनकी पिस्टल अटक जाने के कारण फायर नहीं हो (miscreants fired on a youth in jhunjhunu district) सका. वारदात को अंजाम देने के बाद तीनों युवक बाइक लेकर नारनौल की तरफ फरार हो गए. घटना की सूचना पर खेतड़ी नगर, सिंघाना, खेतड़ी, बुहाना व डीएसटी पुलिस टीम मौके पर पहुंची तथा घटनास्थल का जायजा लिया.

पढ़ें.Firing in kota: हिस्ट्रीशीटर के घर के बाहर बदमाशों ने की कई राउंड फायरिंग

फायरिंग की वारदात में प्रथम दृष्टया सामने आया कि फायरिंग करने वाले आरोपी पूर्व से रंजिश रख रहे हैं, जो पहले भी दो बार रामनिवास पर फायरिंग की वारदात को अंजाम दे चुके हैं. पीड़ित रामनिवास ने बताया कि पिछले पंचायत चुनाव के दौरान उसने चुनाव लड़ा था, जिसको लेकर गांव के ही अनिल गुर्जर से उसके रंजिश चल रही है. पूर्व में भी करीब तीन साल पहले खेतड़ी नगर में तथा 1 अप्रैल 2021 को नानूवाली बावड़ी में भी फायरिंग करने की वारदात को अंजाम दिया गया था.

रामनिवास ने बताया कि फायरिंग की वारदात को अंजाम देने आए युवकों को वह पहचान गया. पीड़ित ने कहा कि इसमें मुरादपुर का संजय महला पुत्र बलवीर जाट बाइक चला रहा था. इसके पीछे लोकेश गुर्जर उर्फ लक्की था. जबकि तीसरे युवक को वह पहचान नहीं सका. बाइक पर बीच में बैठे लोकेश उर्फ़ लक्की ने हाथ में पिस्टल लेकर उस पर फायर किया. पीड़ित ने आरोप लगाया कि सुनील उर्फ अनिल निवासी ढाणी लगरिया व राकेश उर्फ राकी निवासी ढाणी भरगड़ान पिछले कई दिनों से उसे जान से मारने की धमकी दे रहे थे. डीएसपी कसाना ने बताया कि फायरिंग की वारदात को अंजाम देने के आरोपियों की तलाश में चार टीमों का गठन किया गया है. साथ ही जिले भर में नाकाबंदी भी करवाई गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details