राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मंत्री सालेह मोहम्मद ने किसानों से किया संवाद, कहा- कॉरपोरेट को फायदा पहुंचा रही केंद्र सरकार - राजस्थान ताजा हिंदी खबरें

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री सालेह मोहम्मद ने बुधवार को कांग्रेस के किसान हस्ताक्षर अभियान से जुड़े प्रभारियों और किसानों के साथ संवाद किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार तीनों कृषि कानूनों को किसानों पर थोप कर देश के बड़े कॉरपोरेट घरानों को फायदा पहुंचा रही है.

Saleh Mohammed Jhunjhunu tour, Farmer dialogue program in Jhunjhunu
मंत्री सालेह मोहम्मद ने किसानों से किया संवाद

By

Published : Dec 30, 2020, 4:12 PM IST

झुंझुनू. अल्पसंख्यक मामलात मंत्री सालेह मोहम्मद ने किसान हस्ताक्षर अभियान से जुड़े प्रभारियों और किसानों के साथ शहर के रोड नंबर 3 स्थित एक फार्म हाउस पर किसानों के साथ संवाद कार्यक्रम रखा. मंत्री ने यहां पर किसान हस्ताक्षर अभियान से जुड़े प्रभारियों और किसानों के साथ संवाद किया. उन्होंने कहा कि एक महीने से ऊपर हो गया है, लेकिन इसके बावजूद उनकी सुनवाई नहीं हो रही है.

मंत्री सालेह मोहम्मद ने किसानों से किया संवाद

आखिर बिना बातचीत क्यों पास किए कानून...

मंत्री सालेह मोहम्मद ने कहा कि हमारे अन्नदाता किसान इस कड़कड़ाती ठंड में पिछले एक महीनों से सड़क पर बैठे हैं, लेकिन केंद्र में बैठी हुई बहरी और गूंगी सरकार उनकी कोई सुनवाई नहीं कर रही है. देश का किसान सड़कों पर है और सबसे बड़ी बात किसी भी राज्य सरकार या किसान संगठन से केंद्र सरकार ने कानून बनाने से पहले किसी तरह की कोई बातचीत भी नहीं की थी.

देश के बड़े कॉरपोरेट घराने को फायदा पहुंचाने का प्रयास...

मंत्री के साथ-साथ अन्य वक्ताओं ने कहा कि यह केंद्र सरकार 3 काले कानून किसानों पर थोप कर देश के बड़े कॉरपोरेट घराने को फायदा पहुंचा रही है. इस दौरान कार्यक्रम को झुंझुनू विधायक बृजेंद्र सिंह ओला, झुंझुनू प्रधान पुष्पा चाहर, सभापति नगमा बानो, पीसीसी सचिव सिंह पूनिया सहित अन्य जनप्रतिनिधियों व पदाधिकारियों ने संबोधित किया. इस मौके पर पूर्व चेयरमैन तैयब अली, महिला कांग्रेस अध्यक्षा विमला बेनीवाल, सुभाष स्वामी बाकरा सरपंच राजेंद्र आदि लोग उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details