सूरजगढ़ (झुंझुनू).जिले के सूरजगढ़ थाना इलाके के एक गांव में 14 साल की नाबालिग छात्रा के साथ ज्यादती करने में मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार करने में सूरजगढ़ पुलिस को कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद उससे पूछताछ भी शुरू कर दी है.
बता दें कि सूरजगढ़ थाने में 20 मई को नाबालिग के पिता ने थाने में मामला दर्ज करवाते हुए बताया था कि सुबह उसकी नाबालिग बेटी गली में खेल रही थी. उसी दौरान आरोपी आया और उसकी बच्ची को खेलते समय जबरन उठाकर अपने घर ले गया और उसके साथ ज्यादती की. इस दौरान बच्ची की मां बच्ची को ढूंढने आरोपी के घर गई तो आरोपी ने उसके साथ झगड़ा किया. पुलिस ने नाबालिग का मेडिकल बोर्ड गठित मेडिकल कराया और मामला दर्ज करते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी.