झुंझुनू.केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह ने कहा है कि शेखावाटी को जल्दी नहर का पानी मिलेगा. जिससे राजस्थान में सिंचाई की जा सकेगी. शेखावत ने कहा कि हरियाणा से एमओयू कर लिया गया है, जिससे अब राजस्थान में नहर का पानी जल्दी उपलब्ध हो जाएगा.
केंद्रीय मंत्री झुंझुनू में एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने आए थे. हालांकि उन्होंने राज्य सरकार के पाले में गेंद डालकर यह जताने का प्रयास भी किया कि मामले को राजस्थान सरकार लटका रही है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की ओर से जो प्रोजेक्ट भेजा गया है और जिसमें वह पाइप उपयोग में लाना चाहते हैं उसकी कीमत बेहद ज्यादा है. ऐसे में प्रोजेक्ट रिपोर्ट वापस भेजी गई है और अब सारा कार्य राज्य सरकार को ही करना है.