राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

शेखावाटी को जल्द मिलेगा नहर का पानी : केंद्रीय मंत्री

शेखावाटी के लोगों के लिए सालों से नहर का मुद्दा उनकी भावनाओं से जुड़ा हुआ है, लेकिन आज तक उन्हें नहर का पानी सिंचाई के लिए उपलब्ध नहीं हुआ है. केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही शेखावाटी को नहर का पानी उपलब्ध होगा. लेकिन उन्होंने सारे मामले की जिम्मेदारी भी राज्य सरकार पर डाल दी है.

Union jal shakti minister gajendra Singh Shekhawat, केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह,

By

Published : Oct 13, 2019, 11:14 PM IST

झुंझुनू.केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह ने कहा है कि शेखावाटी को जल्दी नहर का पानी मिलेगा. जिससे राजस्थान में सिंचाई की जा सकेगी. शेखावत ने कहा कि हरियाणा से एमओयू कर लिया गया है, जिससे अब राजस्थान में नहर का पानी जल्दी उपलब्ध हो जाएगा.

केंद्रीय जल शक्ति मंत्री झुंझुनू में एक निजी कार्यक्रम में शिरकत की

केंद्रीय मंत्री झुंझुनू में एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने आए थे. हालांकि उन्होंने राज्य सरकार के पाले में गेंद डालकर यह जताने का प्रयास भी किया कि मामले को राजस्थान सरकार लटका रही है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की ओर से जो प्रोजेक्ट भेजा गया है और जिसमें वह पाइप उपयोग में लाना चाहते हैं उसकी कीमत बेहद ज्यादा है. ऐसे में प्रोजेक्ट रिपोर्ट वापस भेजी गई है और अब सारा कार्य राज्य सरकार को ही करना है.

यह भी पढ़ें: सरिस्का में बाघों पर संकट, डेढ़ साल में 4 की हो चुकी है मौत, अब बाघ एसटी-6 की भी तबीयत खराब

5 साल में हर घर को मिलेगा पानी
वहीं केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राजस्थान ही नहीं पूरे देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि 2024 तक हर घर में पीने का पानी उपलब्ध कराना एक लक्ष्य है. अब राजस्थान भी इसी देश का हिस्सा है और इसलिए तय है कि जल्द ही राजस्थान में हर जगह पीने के पानी की सुविधा होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details