झुंझुनू. जिले में आवारा पशुओं का आतंक जैसी स्थिति है और किसान इससे बेहद परेशान हैं. इसके चलते जिले में अलग-अलग गौशाला बनाने का प्रशासन प्रयास कर रहा है. नई गौशालाओं के रजिस्ट्रेशन और प्रत्येक ग्राम पंचायत पर नई गौशालाऐं बनाने को लेकर हर ग्राम स्तर पर गौशाला समिति के सदस्य, संगठन और सरपंच द्वारा गोचर भूमि का प्रपोजल भिजवाए जाने के लिए शनिवार को बैठक रखी गई है, ताकि भूमि आवंटित की जा सके.
अभी जिले में 78 गौशाला पहले से संचालित हैं और कम से कम 22 गौशाला और बनाकर कुल 100 गौशाला बनाने का लक्ष्य रखा गया है. जिला कलेक्टर यूडी खान ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन गोशालाओं का अनुदान बाकी है, उनको जल्द से जल्द अनुदान मिले, यह सुनिश्चित किया जाए. साथ ही जिले में जो व्यक्ति नई गौशाला खोलने के इच्छुक हैं, वह भूमि विकास बैंक में ऋण के लिए आवेदन कर सकते हैं.
पढ़ेंःजयपुर में साइबर ठगी का और एक मामला आया सामने, खाते से साफ किए 1 लाख रुपए