राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोरोना काल के बाद एक बार फिर से खुला झुंझुनू का प्रसिद्ध रानी सती मंदिर - कोरोना की गाइडलाइन

देश में प्रसिद्ध झुंझुनूं का रानी सती मंदिर कोरोना काल में भक्तों के लिए बंद कर दिया गया था. जिसके बाद अब एक बार फिर से रानी सती माता मंदिर को कोरोना गाइडलाइन के साथ भक्तों के लिए खोल दिया गया है. इस दौरान सीमित संख्या में ही भक्तों मंदिर परिसर में प्रवेश दिया गया.

झुंझुनूं का रानी सती मंदिर, Latest hindi news of Rajasthan
झुंझुनू का प्रसिद्ध रानी सती मंदिर भक्तों के लिए खुला

By

Published : Jan 28, 2021, 7:05 PM IST

झुंझुनूं. देश भर में प्रसिद्ध प्राचीन मंदिरों में शुमार झुंझुनूं का रानी सती मंदिर कोरोना काल की लंबी बाधा के बाद एक बार फिर भक्तों के लिए खोल दिया गया है, जिसके बाद रानी सती दादी का मंदिर कोरोना की गाइडलाइन की पूरी पालना के साथ एक बार फिर भक्तों के दर्शन के लिए खोला गया है. जिसके तहत आरती में टोकन से सीमित संख्या में श्रद्धालुओं को मंदिर परिसर में प्रवेश दिया जा रहा है.

मंदिर खुलने की खुशी में स्थानीय भक्तों ने प्रथम दिन करीब 16 किलोमीटर पदयात्रा निकाली. इस दौरान भक्त डीजे के साथ नाचते गाते दादी के गुणगान करते भक्त मंदिर परिसर में पहुंचे. मंदिर में सरकार के निर्देशों की पालना में मंदिर प्रबंधक समिति ने पूरी तरह रोक लगा दी थी, जिसमें बाद में समयबद्ध तरीके से छूट देते हुए अब मंदिर को पूरी तरह खोला गया है.

झुंझुनू का प्रसिद्ध रानी सती मंदिर भक्तों के लिए खुला

बता दें कि लंबे इंतजार के बाद मंदिर सुबह 5 बजे मंगला आरती के साथ खोला गया. इसके बाद दिन में सिर्फ 12 से 3 बजे तक ही 3 घंटे का विराम रहा. इस दौरान भी मंदिर के पट को ही बंद किया गया. वहीं 3 बजे के बाद रात 9:45 तक मंदिर खुला रखा जाएगा. फिलहाल दिन में तीन बार मंदिर को खोला जाएगा. मंदिर प्रबंधन समिति ने सरकार के निर्देशों की पालना में तय किया है कि फिलहाल मंदिर को सिर्फ पूजा के समय दिन में तीन बार आरती के समय खोला जाएगा. इसके लिए अलग से व्यवस्था की गई है कोरोना गाइडलाइन का खासतौर पर ध्यान रखा जाएगा. इसको लेकर मंदिर ट्रस्ट बोर्ड की बैठक हुई. कोविड-19 संबंधित दिशा निर्देश दिए गए.

पढ़ें-रेसा ने पदोन्नति के संबंध में सरकार के नीति विरोध कदम पर जताया विरोध, सरकार को दी चेतावनी

मंदिर व्यवस्थापक विनोद शर्मा बताया कि वर्तमान में मंदिर दर्शन के लिए केवल 20 से 25 भक्तों को टोकन के साथ छूट दी गई है. वहीं बैठ कर पूजा करने वालों की संख्या केवल 10 से 15 निर्धारित की गई है. आरती के लिए अधिकतम 60 भक्तों की उपस्थिति की सीमा तय की गई है. साथ ही मंदिर में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना के लिए 6 फीट की दूरी का निर्धारण चिन्ह लगाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details