राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनूंः पिलानी पुलिस की बड़ी काईवाई, भारी मात्रा में डोडा पोस्त बरामद

झुंझुनूं के जिले के पिलानी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पिलानी पुलिस ने हरियाणा चुनाव में सप्लाई होने जा रही भारी मात्रा में डोडा पोस्त को बरामद किया. पुलिस ने डोडा पोस्त के अन्तरराज्य गैंग का खुलासा किया है, साथ ही पंजाब के दो आरोपियों को 2.15 क्विंटल डोडा पोस्त के साथ गिरफ्तार किया है.

Police recovered huge amount of doda poppy while taking big action, jhunjhunu news, झुंझुनूं न्यूज

By

Published : Oct 4, 2019, 8:41 PM IST

पिलानी (झुंझुनूं). जिले के पिलानी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पिलानी पुलिस ने हरियाणा चुनाव में सप्लाई होने जा रही भारी मात्रा में डोडा पोस्त को बरामद किया.

पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में डोडा पोस्त बरामद किया

बता दे कि पिलानी थानाधिकारी मदनलाल कड़वासरा ने बताया कि एसपी गौरव यादव के निर्देशन और चिड़ावा वृताधिकारी रघुवीर प्रसाद शर्मा के सुपरविजन में एक टीम का गठन किया गया. टीम का नेतृत्‍व पिलानी थानाधिकारी मदनलाल कड़वासरा ने किया. थानाधिकारी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि एक कार में पंजाब के दो व्यक्ति भारी मात्रा में डोडा पोस्त भरकर हरियाणा जा रहे है.

पढ़ेंःझुंझुनू में अनियंत्रित होकर बाइक और स्कूटी फिसली, 3 युवतियां व एक युवक घायल

सूचना मिलने के बाद गठित टीम ने लुहारू रोड पर नाकेबंदी कर चिड़ावा बाईपास की तरफ से आ रही एक सफेद कार को रूकवाया, लेकिन कार नाकेबंदी को तोड़कर फरार हो गई. पुलिस ने पीछा करते हुए कार को गांव मोरवा के पास कच्चे रास्ते में पकड़ा और जब कार की तलाशी ली गई तो कार से 2.15 क्विंटल डोडा पोस्त बरामद हुआ. पुलिस ने बलवींद्र सिंह पुत्र मलकीत सिंह और गुरदीप सिंह पुत्र अजायब सिंह को गिरफ्तार किया है.

पढ़ेंःझुंझुनू: सूरजगढ़ में दो बाइक की भिड़ंत, 3 लोग गंभीर रूप से घायल

थानाधिकारी ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि दोनों आरोपी राजस्थान से डोडा पोस्त खरीदकर हरियाणा और पंजाब बेचते है. दोनों आरोपी कई बार राजस्थान में आ चुके है और इस बार हरियाणा में चुनावों के दौरान डोडा पोस्त की सप्लाई के लिए जा रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details