झुंझुनू. जिले से सांसद नरेंद्र खीचड़ का आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और एक पुलिसकर्मी को धमकाने का वीडियो वायरल हो रहा है. यह वीडियो कमालसर गांव के मतदान केन्द्र का है. जहां खीचड़ पुलिसकर्मी और आंगनबाड़ी शिक्षिका को अपशब्द बोलते हुए नजर आ रहे हैं. खीचड़ से वीडियो में कह रहे हैं कि आप सरकारी कर्मचारी हैं, उसी की तरह से काम कीजिए.
पुलिसकर्मी और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पर रौब दिखा रहे सांसद नरेंद्र खीचड़, VIDEO VIRAL
झुंझुनू से सांसद नरेंद्र खीचड़ का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें खीचड़ कमालसर गांव के मतदान केन्द्र पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और एक पुलिसकर्मी को धमकाते हुए नजर आ रहे हैं.
यह भी पढे़ं. पंचतत्व में विलीन हुए झुंझुनू के लाल कमलेश, अंतिम दर्शन के लिए उमड़ा लोगों का हुजूम
बता दें कि खीचड़ ने मंडावा विधानसभा से पहली बार 2013 में निर्दलीय के रूप में जीत दर्ज की थी. इसके बाद वर्ष 2018 के चुनाव में पहली बार उन्होंने भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ा और पहली बार मंडावा विधानसभा में भाजपा का कमल खिलाया था. इस बार यहां से उनके पुत्र अतुल खीचड़ को टिकट मिल रहा था, लेकिन ऐन वक्त पर वंशवाद के नाम पर टिकट कट गया. ऐसे में सांसद यह सीट जीताने का प्रयास कर रहे हैं.