राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनूः पुलिस अधीक्षक ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले थाना प्रभारियों को किया सम्मानित - buhana police station

झुंझुनू में विभिन्न तरह की कार्रवाइयों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले थानों के थाना प्रभारियों को सम्मानित किया गया. सभी विजेताओं को जिला पुलिस अधीक्षक ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया.

पुलिस अधीक्षक झुंझुनू, jhunjhunu news, jhunjhunu police
पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारियों को किया सम्मानित

By

Published : Mar 6, 2020, 3:51 PM IST

झुंझुनू. जिले के पुलिस अधीक्षक जगदीशचंद्र शर्मा ने शुक्रवार को विभिन्न तरह की कार्रवाइयों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले थानों के थाना प्रभारियों को सम्मानित किया. इसी मौके पर उन्होंने इस योजना को सिपाही स्तर तक लाने की बात कही. जिसे अगले महीने से शुरू कर दिया जाएगा.

इसमें कार्यक्रम में बुहाना थाना ने जिले को सबसे कम पेंडेंसी रखने में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. वहीं थाना पचेरी कलां ने कार्रवाई में पहला स्थान हासिल किया. इसी प्रकार मंडावा ने स्थानीय और विशेष अधिनियम के तहत कार्रवाई कर जिले में सबसे बेहतरीन काम कर पहले स्थान पर रहे, वहीं थाना मलसीसर दूसरे और चिड़ावा तीसरे स्थान पर रहा.

पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारियों को किया सम्मानित

पढ़ें.Corona: बांसवाड़ा में 3 विदेशी नागरिकों की जांच, गुजरात बॉर्डर पर 3 चेक पोस्ट लगाने की तैयारी

वहीं बुहाना थाना ने सक्रिय वांछित अपराधियों को गिरफ्तार करने में भी जिले में सबसे बेहतरीन काम किया है. तो वहीं सक्रिय वांछित अपराधियों को गिरफ्तार करने में खेतड़ी थाना दूसरे और थाना कोतवाली तीसरे स्थान पर रहा. स्थाई वारंटी को गिरफ्तार करने में मलसीसर थाना पहला, सूरजगढ़ थाना दूसरा और पिलानी थाना ने तीसरा स्थान हासिल किया. इन सब विजेताओं को जिला पुलिस अधीक्षक जगदीशचंद्र शर्मा की ओर से प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details