झुंझुनू. इंस्पायर अवार्ड के लिए आइडिया भेजने में झुंझुनू जिला पहले स्थान पर आ गया है, हालांकि नॉमिनेशन की प्रक्रिया 30 सितंबर तक चलेगी. इस हफ्ते की रैंकिंग में जिले ने 5900 आइडिया भेज कर पहला स्थान हासिल किया है. इससे पहले जिला तीसरे नंबर पर था, वहीं दूसरे स्थान पर 4900 आइडिया के साथ बिहार का वैशाली जिला है.
जिले में खेतड़ी टॉप पर
एडीओ कमलेश तेतरवाल ने बताया कि शिक्षा अधिकारियों व संस्था प्रधानों की टीम काम कर रही है. इंस्पायर अवार्ड के लिए इस साल जिले से भेजे गए आइडिया में सबसे ज्यादा खेतड़ी ब्लॉक से 1150 आइडिया भेजे गए, जो जिले में सबसे ज्यादा रहे हैं. पिछले साल भी खेतड़ी ब्लॉक का शानदार प्रदर्शन रहा था. इसमें राष्ट्रीय स्तर पर चयनित हुए 621 आइडिया में से 401 आइडिया खेतड़ी ब्लॉक के विद्यार्थियों के ही हैं. जिले के टॉपर आने पर सीडीओ घनश्याम दत्त जाट, डीईओ सेकेंडरी अमर सिंह पचार, डीईओ एलीमेंट्री पित्तराम सिंह काला ने बधाई दी है.