राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

इंस्पायर अवार्ड में आइडिया भेजने में झुंझुनू पहले स्थान पर - इंस्पायर अवार्ड

केंद्र सरकार की ओर से इंस्पायर अवार्ड के लिए आइडिया भेजने में राजस्थान का झुंझुनू जिला पहले स्थान पर है. जिले भर से अब तक 5900 आइडियाज भेजे गए हैं. वहीं जिले के खेतड़ी ब्लॉक से अकेले 1150 आइडिया भेजे गए हैं.

Nomination in Inspire Award, Jhunjhunu News
इंस्पायर अवार्ड में आइडिया भेजने में झुंझुनू पहले स्थान पर

By

Published : Sep 15, 2020, 2:19 AM IST

झुंझुनू. इंस्पायर अवार्ड के लिए आइडिया भेजने में झुंझुनू जिला पहले स्थान पर आ गया है, हालांकि नॉमिनेशन की प्रक्रिया 30 सितंबर तक चलेगी. इस हफ्ते की रैंकिंग में जिले ने 5900 आइडिया भेज कर पहला स्थान हासिल किया है. इससे पहले जिला तीसरे नंबर पर था, वहीं दूसरे स्थान पर 4900 आइडिया के साथ बिहार का वैशाली जिला है.

जिले में खेतड़ी टॉप पर

एडीओ कमलेश तेतरवाल ने बताया कि शिक्षा अधिकारियों व संस्था प्रधानों की टीम काम कर रही है. इंस्पायर अवार्ड के लिए इस साल जिले से भेजे गए आइडिया में सबसे ज्यादा खेतड़ी ब्लॉक से 1150 आइडिया भेजे गए, जो जिले में सबसे ज्यादा रहे हैं. पिछले साल भी खेतड़ी ब्लॉक का शानदार प्रदर्शन रहा था. इसमें राष्ट्रीय स्तर पर चयनित हुए 621 आइडिया में से 401 आइडिया खेतड़ी ब्लॉक के विद्यार्थियों के ही हैं. जिले के टॉपर आने पर सीडीओ घनश्याम दत्त जाट, डीईओ सेकेंडरी अमर सिंह पचार, डीईओ एलीमेंट्री पित्तराम सिंह काला ने बधाई दी है.

क्या है योजना

युवा बाल मन में अचानक किसी दृश्य या परिस्थिति को देखकर कोई भी वैज्ञानिक सोच पर आधारित नया विचार आता है, तो वह उसे किस के सामने प्रस्तावित करें. उसे किस प्रकार मूर्त रूप दिया जाए, इस बात को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार के विज्ञान एवं तकनीकी मंत्रालय द्वारा इंस्पायर अवॉर्ड मानक योजना की शुरुआत की है.

पूरे देश भर से कक्षा 6 से 10 तक अध्ययनरत विद्यार्थियों में से लगभग 10 लाख नवाचारी व वैज्ञानिक सोच आधारित आइडियाज आमंत्रित किए जाएंगे. उनमें से लगभग एक लाख आइडिया का चयन कर उन विद्यार्थियों को अपने आइडियाज पर आधारित मॉडल बनाने व अन्य गतिविधि के लिए दस - दस हज़ार की राशि प्रदान की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details