राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

निकाय चुनाव 2019: सांसद पुत्री का पार्षद का टिकट फाइनल, सभापति पद की हैं बड़ी दावेदार

वंशवाद के विरोध की अवधारणा के बीच झुंझुनू के सांसद और मंडावा के पूर्व विधायक नरेंद्र खीचड़ की पुत्री के टिकट फाइनल होने पर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई है. लोगों में उनके सभापति पद के दावेदारी को लेकर चर्चाएं चल रही हैं.

झुंझुनू सांसद नरेंद्र खीचड़, Jhunjhunu MP Narendra Khichad,Councilor ticket is final,

By

Published : Nov 5, 2019, 2:55 PM IST

झुंझुनू.भारतीय जनता पार्टी से झुंझुनू सांसद नरेंद्र खीचड़ की पुत्री नीलम का टिकट फाइनल हो गया है. नीलम यहां के वार्ड 15 से चुनाव लड़ेंगी. नीलम के देवर लीलाधर जाखड़ पहले से ही पार्षद रहे हैं.

झुंझुनू सांसद नरेंद्र खीचड़ की पुत्री का पार्षद टिकट फाइनल

हाल ही में हुए उप चुनाव में सांसद नरेंद्र खीचड़ के पुत्र अतुल खीचड़ का टिकट मंडावा विधानसभा के लिए लगभग फाइनल हो गया था, लेकिन अंतिम समय में वंशवाद के नाम पर उनका टिकट कट गया था. अब गत दिनों ही सांसद यह भी बयान दे चुके हैं कि पुत्री का अलग परिवार है और इसे वंशवाद से कैसे जोड़ा जा सकता है.

पढ़ें: लोकसभा चुनावों में कांग्रेस को हराने के लिए बेनीवाल का साथ जरूरी था, लेकिन निकाय चुनाव में नहीं : सतीश पूनिया

पूर्व में कट गया था सांसद पुत्र का टिकट

जिसके बाद कांग्रेस से निष्कासित प्रधान सुशीला सीगड़ा को टिकट दिया गया था. जिसमें सीगड़ा को बुरी तरह से करीब 33 हजार से ज्यादा मतों से शिकस्त खानी पड़ी थी. ऐसे में पार्टी के आला पदाधिकारियों के मन में भी कहीं ना कहीं यह बात मानी जाती है कि उस समय यदि सांसद पुत्र का टिकट नहीं काटा जाता तो हो सकता था कि मंडावा विधानसभा में आज भाजपा की होती. जिसका एक कारण यह भी है कि लगभग आठ माह पहले ही सांसद ने यहां विधायक के रूप में जीत दर्ज की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details