झुंझुनू. अब गांव के आर्थिक रूप से पिछड़े बच्चों को भी इंग्लिश मीडियम स्कूलों में पढ़ने का मौका मिलेगा. यह संभव हुआ है राज्य सरकार की शिक्षा के क्षेत्र में प्रारंभ की गई योजना महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय इंग्लिश मीडियम के संचालन से. जिले में ब्लॉक स्तर पर इन विद्यालयों का संचालन प्रारंभ हो चुका है. जिसके लिए भवनों को रिडेकोर किया गया है और पर्याप्त शिक्षकों की नियुक्ति कर दी गई है. वहीं संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है. इसी को लेकर जिला कलेक्टर ने जिले में संचालित अनेक महात्मा गांधी राजकीय विद्यालयों की शिक्षण व्यवस्था का मूल्यांकन करने के लिए जिले का दौरा किया.
जिला कलेक्टर ने जांची शिक्षण व्यवस्था, दिये निर्देश
जिला कलेक्टर यूडी खान ने जिले की तीन स्कूलों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान जीणी की स्कूल में कक्षा, कक्ष के बाहर खड़े दो पहिया वाहनों की पार्किंग हटाने, स्कूल परिसर की साफ-सफाई करवाने, ओजटू की स्कूल में शैक्षणिक गतिविधियों में गति लाने, वाहनों की पार्किग स्कूल परिसर में एक तरफ करने, स्कूल भवन पर स्कूल का नाम लिखाने, रीजाणी की स्कूल में स्कूल के कमरों के आगे मिट्टी का व्यवस्थित तरीके से भराव करवाने, खाली जगह पर खेल मैदान विकसित करने, स्कूल परिसर में बनने वाले चार कमरों के लिए उपयुक्त जगह का चयन कर निर्माण करवाने सहित कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक अमर सिंह पचार भी उनके साथ रहे.