सूरजगढ़ (झुंझुनू). कोविड-19 के संक्रमण के दौरान चल रहे लॉकडाउन में सरकार द्वारा काफी व्यवस्थाएं संचालित की जा रही है. इन्हीं व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए गुरुवार को झुंझुनू जिला कलेक्टर उमरदीन खान सूरजगढ़ क्षेत्र के दौरे पर रहे. कलेक्टर ने हरियाणा सीमा पर पिलोद गांव के पास लगाई गई बॉर्डर चौकी का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने चौकी पर मौजूद कार्मिकों को सख्ती बरतने के निर्देश दिए.
जिला कलेक्टर ने कस्बे में झुग्गी झोपड़ियों का भी जायजा लिया और उनमें रहने वाले लोगों से राशन पानी की व्यवस्थाओं की जानकारी ली. इसके बाद कलेक्टर ने सूरजगढ़ सीएचसी का भी निरीक्षण किया और सीएचसी प्रभारी डॉ. हरेंद्र चौधरी से चिकित्सीय सुविधाओं व व्यस्थाओं की जानकारी ली. इस दौरान सीएचसी में कार्यरत एक महिला फार्मासिस्ट के लगातार अनुपस्थित रहने की बात सामने आई. जिसपर उन्होंने मौके पर मौजूद एसडीएम अभिलाषा सिंह को उसके खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए.