राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनू में चिड़ावा के सफाई कर्मचारियों ने की सांकेतिक हड़ताल

चिड़ावा में दो सफाई कर्मचारियों के साथ अभद्र व्यवहार एवं राजकार्य में बाधा पहुंचाने का मामला सामने आया है. दोनों सफाई कर्मचारियों का आरोप है कि एक मिठाई की दुकान के दुकानदार ने अभद्र व्यवहार किया और राजकार्य में बाधा पहुंचाई. इस मामले में नगरपालिका ने चिड़ावा थाने में दुकानदार के खिलाफ राजकार्य में बाधा का मुकदमा भी दर्ज करवाया है.

कर्मचारी साथ अभद्र व्यवहार, indecent behavior with workers

By

Published : Sep 7, 2019, 8:21 AM IST

चिड़ावा (झुंझुनू).चिड़ावा इलाके में दो सफाई कर्मचारियों के साथ अभद्र व्यवहार एवं राजकार्य में बाधा पहुंचाने का मामला सामने आया है. सफाई कर्मचारियों ने आरोप एक मिठाई की दुकान के दुकानदार पर लगाया है. मामले में नगरपालिका ने चिड़ावा थाने में दुकानदार के खिलाफ राजकार्य में बाधा का मुकदमा भी दर्ज करवाया है.

चिड़ावा में दो सफाई कर्मचारियों के साथ अभद्र व्यवहार और राजकार्य में बाधा पहुंचाने का मामला

वहीं नगरपालिका ईओ अनिता खीचड़ ने बताया कि नगरपालिका चिड़ावा कार्यालय में सफाई कर्मचारियों के की ओर से एक आवेदन प्रस्तुत किया गया है. इसमें बताया गया कि नगरपालिका कर्मचारियों की ओर से युर्जस चार्ज वसूल किया जा रहा था. तभी कोर्ट रोड पर स्थित अंबाजी स्वीट्स के मालिक राकेश वैद्य ने कर्मचारी सुमेर सिंह और रमेश के साथ गाली-गलौच की. साथ ही नगरपालिका युर्जस चार्ज संधारित रजिस्टर के पन्ने फाड़ दिए.

यह भी पढ़ें: चंद्रयान-2 : लैंडर विक्रम से संपर्क टूटा, पीएम मोदी ने कहा- be courageous

वहीं इस पूरे मामले की सूचना जब सफाई कर्मचारियों को मिली तो वे हड़ताल पर चले गए. हालांकि उनकी हड़ताल सांकेतिक ही रही. नगरपालिका के सफाई कर्मचारियों ने पहले नगरपालिका के आगे और उसके बाद चिड़ावा थाने के आगे धरना दिया. नगरपालिका जेईएन रमेश चौधरी, नरेंद्र कुमार और विनोद जमादार ने सफाई कर्मचारियों से वार्ता की. बाद में सफाई कर्मचारी इस बात पर सहमत हो गए कि वे हड़ताल वापस लेते हैं. लेकिन पुलिस के की ओर से दुकान मालिक पर कार्रवाई नहीं होती है. वे सोमवार को एसडीएम से मिलकर ज्ञापन देंगे. साथ ही फिर हड़ताल पर चले जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details