झुंझुनू. जिले में लगातार बढ़ता कोरोना वायरस का संक्रमण सिर्फ जयपुर रेंज पुलिस ही नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है. जिले के बिगड़ते हालातों को दिखते हुए जयपुर रेंज के आईजी एस सेंगाथिर ने झुंझुनू में ही डेरा डाल दिया है. वो पिछले 3 दिनों से झुंझुनू में ही रूके हुए हैं और विशेषकर कर्फ्यू वाले क्षेत्रों में अपनी पैनी नजर बनाए हुए हैं. आईजी एस सेंगाथिर झुंझुनू में पहले जिला पुलिस अधीक्षक भी रह चुके हैं. ऐसे में उन्हें यहां की भौगोलिक और सामाजिक स्थितियों का पूरा अंदाजा है.
बल से जुड़े लोगों का लिया जाएगा सहयोग
झुंझुनू में आईजी पुलिस के अलावा विभिन्न तरह की सेवाओं में सेवाएं दे चुके बल के लोगों का सहयोग लेने के प्रयास में भी जुटे हुए हैं. इस के लिए जिले के पूर्व सैनिकों की एक सूची तैयार की गई है, जो विशेषकर गांव में लॉकडाउन का पालन कराने के लिए पुलिस का सहयोग करेंगे. इसके अलावा नेशनल कैडेट कोर यानी एनसीसी से प्रशिक्षित, स्काउट, पुलिस और अर्धसैनिक बलों के रिटायर्ड कर्मचारियों और अधिकारियों की थाना वार सूची मंगवाई गई है. जिन्हें आवश्यकता पड़ने पर तुरंत प्रभाव से काम मे लिया जाएगा.