राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

COVID-19: जयपुर रेंज में सबसे संक्रमित जिला बना झुंझुनू, IG ने पहुंचकर संभाला मोर्चा

जिले के बिगड़ते हालातों को दिखते हुए जयपुर रेंज के आईजी एस सेंगाथिर ने झुंझुनू में ही डेरा डाल दिया है. वो पिछले 3 दिनों से झुंझुनू में ही रूके हुए हैं और विशेषकर कर्फ्यू वाले क्षेत्रों में अपनी पैनी नजर बनाए हुए हैं. आईजी एस सेंगाथिर पुलिस के अलावा विभिन्न तरह की सेवाओं में सेवाएं दे चुके बल के लोगों का सहयोग लेने के प्रयास में भी जुटे हुए हैं. इस के लिए जिले के पूर्व सैनिकों की एक सूची तैयार की गई है, जो विशेषकर गांव में लॉकडाउन का पालन कराने के लिए पुलिस का सहयोग करेंगे.

Jhunjhunu news, corona cases in jhunjhunu, effect of corona in jhunjhunu, Jaipur range IG reached jhunjhunu, झुंझुनू में कोरोना का असर, झुंझुनू में कोरना, झुंझुनू न्यूज
जयपुर रेंज में सबसे संक्रमित जिला बना झुंझुनू

By

Published : Apr 11, 2020, 1:25 PM IST

झुंझुनू. जिले में लगातार बढ़ता कोरोना वायरस का संक्रमण सिर्फ जयपुर रेंज पुलिस ही नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है. जिले के बिगड़ते हालातों को दिखते हुए जयपुर रेंज के आईजी एस सेंगाथिर ने झुंझुनू में ही डेरा डाल दिया है. वो पिछले 3 दिनों से झुंझुनू में ही रूके हुए हैं और विशेषकर कर्फ्यू वाले क्षेत्रों में अपनी पैनी नजर बनाए हुए हैं. आईजी एस सेंगाथिर झुंझुनू में पहले जिला पुलिस अधीक्षक भी रह चुके हैं. ऐसे में उन्हें यहां की भौगोलिक और सामाजिक स्थितियों का पूरा अंदाजा है.

जयपुर रेंज में सबसे संक्रमित जिला बना झुंझुनू

बल से जुड़े लोगों का लिया जाएगा सहयोग

झुंझुनू में आईजी पुलिस के अलावा विभिन्न तरह की सेवाओं में सेवाएं दे चुके बल के लोगों का सहयोग लेने के प्रयास में भी जुटे हुए हैं. इस के लिए जिले के पूर्व सैनिकों की एक सूची तैयार की गई है, जो विशेषकर गांव में लॉकडाउन का पालन कराने के लिए पुलिस का सहयोग करेंगे. इसके अलावा नेशनल कैडेट कोर यानी एनसीसी से प्रशिक्षित, स्काउट, पुलिस और अर्धसैनिक बलों के रिटायर्ड कर्मचारियों और अधिकारियों की थाना वार सूची मंगवाई गई है. जिन्हें आवश्यकता पड़ने पर तुरंत प्रभाव से काम मे लिया जाएगा.

पढ़ें-SPECIAL: बूंदी के युवा ने महज 30 रुपए लागत से बनाया मास्क, कोरोना वॉरियर्स को बांटा जा रहा नि:शुल्क

अपने स्तर पर भी तैयार कर रहे हैं रिपोर्ट-

आईजी ने कहा है कि, झुंझुनू में जिला मुख्यालय, नवलगढ़ , खेतड़ी , मंडावा, गुढ़ा के अलावा कुछ पंचायतों में भी कर्फ्यू लगा हुआ है. कर्फ्यू वाले क्षेत्रों में पूरी कड़ाई से नियमों का पालन करवाया जाएगा और किसी तरह की कोई कोताही नहीं बरती जाएगी. इसके लिए वो खुद अपने स्तर पर जिले में कोरोना वायरस के हॉटस्पॉट या उससे जुड़े हुए लोगों को आइडेंटिफाई करने में जुटे हुए हैं. इस तरह के लोगों की सूचना चिकित्सा विभाग को सौंपी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details