राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

'खाकी' पर फिर दाग, हेड कांस्टेबल रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार...आर्म्स लाइसेंस के लिए मांगे थे रुपये, ACB ने किया ट्रैप

पुलिस महकमे में भ्रष्टाचार का खुला खेल चल रहा है. शुक्रवार को ही डीएसपी और दो कांस्टेबल डेढ़ लाख की रिश्वत लेते पकड़े गए थे तो वहीं शनिवार को हथियारों के लाइसेंस बनवाने के एसीबी ने खेतड़ीनगर थाने के हेड कांस्टेबल को महज दो हजार की रिश्वत लेते पकड़ लिया है.

झुंझुनू एसीबी की कार्रवाई , हेड कांस्टेबल गिरफ्तार,  हथियार लाइसेंस वेरिफिकेशन,  दो हजार की रिश्वत, Jhunjhunu ACB action,  head constable arrested,  Weapons License Verification, two thousand bribe
रिश्वत लेते हेड कांस्टेबल गिरफ्तार

By

Published : Sep 18, 2021, 4:54 PM IST

Updated : Sep 18, 2021, 6:05 PM IST

खेतड़ी (झुंझुनू).खाकी वर्दी फिर दागदार हो गई है. एसीबी रिश्वत लेने वालों पर शिकंजा कसती जा रही है. शुक्रवार को जहां डीएसपी और दो कांस्टेबल रिश्वत लेते पकड़े गए थे तो वहीं शनिवार को खेतड़ीनगर थाने के हेड कांस्टेबल महेंद्रसिंह को झुंझुनू एसीबी की टीम ने दो हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. हेड कांस्टेबल ने हथियार के लाइसेंस के वेरिफिकेशन के लिए रिश्वत मांगी थी.

खेतड़ीनगर थाने के एचएम हेड कांस्टेबल महेंद्र सिंह को झुंझुनू एसीबी की टीम ने दो हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. एसीबी के एएसपी इस्माइल खान ने बताया कि गोठड़ा निवासी सेना में कार्यरत सुनिल ने 16 सितंबर को एसीबी झुंझुनू में शिकायत की थी कि उसका एक हथियार लाइसेंस का वेरिफिकेशन खेतड़ीनगर थाने में आया हुआ है, जिसके वेरिफिकेशन के लिए हेड कांस्टेबल महेंद्र सिंह और थाने का कांस्टेबल विजयपाल रिश्वत मांग रहे हैं.

पढ़ें:जमीन के नामंतरण के एवज में 9 हजार रुपए की रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार

इसके बाद एसीबी ने तुरंत सत्यापन करवाया, जिसमें दोनों ने वेरिफिकेशन के एवज में दो हजार रुपए मांगे थे. एसीबी के सत्यापन के बाद आज दोपहर में परिवादी थाने में पहुंच जहां पर एचएम हेड कांस्टेबल महेंद्र सिंह परिवादी को थाने के पीछे ले गया और उससे दो हजार रुपए की रिश्वत की राशि ली. महेंद्र सिंह जैसे ही अपने कार्यालय आकर बैठा. एसीबी ने उसे दबोच लिया और रिश्वत की राशि भी बरामद कर ली. कांस्टेबल विजयपाल थाने पर नहीं मिला. उसकी भी एसीबी तलाश कर रही है.

वह थाने के काम से कोर्ट में गया हुआ था लेकिन एसीबी की कार्रवाई की भनक लगने के बाद से उसका मोबाइल भी बंद आ रहा है. कल भी झुंझुनू पुलिस के तीन लोग जयपुर देहात एसीबी की टीम के हत्थे चढ़े थे, जिसमें एक डीएसपी और दो कांस्टेबल शामिल थे. दो दिन में झुंझुनू पुलिस महकमे के एक डीएसपी, एक हेड कांस्टेबल समेत पांच पुलिसकर्मी एसीबी के हत्थे चढ़ चुके हैं.

Last Updated : Sep 18, 2021, 6:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details