झुंझुनूं.जिले में लोकसभा के मध्य नजर जिला पुलिस ने पूरी तैयारियां कर ली है. जिले के थाना अधिकारी व पुलिस महक में के लोकसभा चुनाव को लेकर तैयार दिख रहे हैं. इसी के चलते तमाम बॉर्डर के थानों व ऐसे इलाके जहां पर चुनाव में कुछ गड़बड़ हो सकती है. उनको लेकर दिशा निर्देश दिए जा चुके हैं. यदि कोई भी संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दे तो उस पर तुरंत जांच की जाए.
चुनाव को देखते हुए पुलिस विभाग ने जारी किया है दिशानिर्देश
तीसरी आंख (सीसीटीवी) की मदद से की जाएगी सुरक्षा
वहीं प्रशासन ने हरियाणा क्षेत्र से लड़ने वाली तमाम चौकियों के ऊपर सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से निगरानी के इंतजाम भी किए जा चुके हैं .इसी के चलते अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक नरेश कुमार मीणा ने बताया कि जिले में प्रत्येक विधानसभा पर 3 फ्लाइंग स्क्वायड व एसएसटी टीम गठित कर दी गई है.
यह टीम लगातार क्षेत्र में भ्रमण कर रही है. वहीं हरियाणा पुलिस से भी इस मामले में सहयोग लिया जा रहा है .वांछित अपराधी प्रवृत्ति के जो तत्व है. उन पर पाबंदी की कार्रवाई की जा रही है.