झुंझुनू. जिले में सोमवार से गणेश चतुर्थी पर्व से श्रद्धालु आगामी सात दिनों तक सिद्धि-विनायक भगवान गणेशजी की भक्ति में लीन रहेंगे. इसी कड़ी में झुंझुनू में गणपति महोत्सव के उपलक्ष्य पर महाआरती और मूर्ति स्थापना की गई.
झुंझुनू शहर में भी विशेष धार्मिक कार्यक्रमों की शुरुआत हुई. झुंझुनू वासी भगवान श्री गणेश की भक्ति में डूबे नजर आ रहे हैं. श्री गणेश मंदिरों में महा आरती और प्रसाद वितरण के कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं, तो वहीं गणपति की प्रतिमा की विधिवत रूप से पूजा अर्चना भी की जा रही है.
वैसे तो शेखावाटी में मुख्य रूप से आराध्य देव हनुमान जी की पूजा होती है, लेकिन समय के साथ-साथ यहां गणेश महोत्सव भी भक्ति और श्रद्धा से मनाया जाता है. वहीं सोमवार को शहर के मुख्य सिद्धिविनायक गणेश मंदिर में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा हुआ है.