राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनू में बड़े शोरूम में लगी आग, लाखों रुपए का हुआ नुकसान - झुंझुनू खबर

झुंझुनू में शुक्रवार देर शाम एक बड़े शोरूम में आग लग गई. इस हादसे में आग ने जल्द ही विकराल रूप ले लिया था. लेकिन, शोरूम के मुख्य सड़क पर स्थित होने की वजह से जल्दी ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंच गई और आग पर काबू पा लिया गया.

Jhunjhunu news, झुंझुनू में शॉर्ट सर्किट से आग, झुंझुनू के शोरूम में आग, Fire in a Jhunjhunu showroom

By

Published : Nov 16, 2019, 8:33 AM IST

झुंझुनू.जिला मुख्यालय के गुढ़ा रोड पर एक बड़े ब्रांड के शोरूम में आग लग गई. आग से लाखों रुपए का माल जल गया. हालांकि, मुख्य सड़क पर शोरूम होने के चलते बड़ी जल्द ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई. लेकिन तब तक शूज और कपड़ों ने ऐसी आग पकड़ ली थी कि उसमें लाखों रुपए का सामान जल गया.

शोरूम में लग गई आग

बता दें कि आग के कारणों का अभी तक पूरी तरह से पता चल नहीं पाया है. बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है. हालांकि यह भी बात है कि आग जिस समय लगी उस समय शोरूम का स्टाफ दुकान में मौजूद था और इसलिए आग का तुरंत ही पता भी लग गया था. कपड़ों और शूज का शोरूम होने की वजह से आग ने जल्दी ही विकराल रूप ले लिया था और बाद में नगर परिषद की दमकल गाड़ियां ही इस पर काबू पा सकी.

पढ़ेंः झुंझुनू में 22 संवेदनशील बूथों पर पुलिस की कड़ी नजर, 149 लोगों को किया पाबंद

आसपास के दुकानदार भी सहमे

शोरूम के आसपास ही कई बड़ी गाड़ियों के शोरूम है और ऐसे में आग का विकराल रूप देखकर वे भी एकबारगी घबरा गए. क्योंकि, पड़ोसियों के शोरूम तक पहुंची एक चिंगारी भी कई गाड़ियों सहित बड़ा नुकसान कर सकती थी. लेकिन गनीमत रही कि आग को शोरूम से आगे नहीं बढ़ने दिया गया और वहीं आग पर काबू पा लिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details