झुंझुनू. जिले के भारतीय खाद्य निगम के वेयर हाउस में गुरुवार को आग लग गई. जिससे वहां रखे चने के बोरे आग की चपेट में आ गए. आग से लाखों रुपए का नुकसान होना बताया जा रहा है. लेकिन अभी तक आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है. माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है.
झुंझुनू: एफसीआई के वेयर हाउस में लगी आग, लाखों रुपए का नुकसान - सरकारी गोदाम में आग
झुंझुनू के एफसीआई के वेयर हाउस में अज्ञात कारणों से लगी आग से अंदर रखी करीब 5 हजार चने से भरी बोरियां जलकर खाक हो गईं. अभी तक आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है. माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है.
आग की सूचना खाद्य विभाग के अधिकारियों और दमकल विभाग को दी गई. आग बुझाने के लिए 10 से अधिक दमकलों का पानी खत्म हो गया. लेकिन आग सुलगती रही. ऐसे में पल्लेदार व मजदूर लगाकर चने की बची हुई बोरियों को बाहर निकाला गया.
वहीं गोदाम पर आए चालकों का कहना है कि उन्होंने धुआं उठने की सूचना दे दी थी. लेकिन किसी ने सार संभाल नहीं की और आग बढ़ती गई. आग लगने वाले क्षेत्र में 3 हजार चने से भरी बोरियां रखी थीं. आग से करीब 5 हजार बोरियों को नुकसान होने का अंदाजा लगाया जा रहा है. फिलहाल अभी तक आग से हुए नुकसान का आंकलन नहीं हो पाया है.
एफसीआई के गोदाम में लगी आग से लाखों रुपए का चना जलकर खाक हो गया है. हालांकि निगम की ओर से इसका बीमा करवाया हुआ है. ऐसे में चने जलने की घटना की जांच जरूर की जाएगी, लेकिन निगम पर इसके नुकसान का भार नहीं आएगा.