राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनूः पिता ने हेलीकॉप्टर से बिटिया को किया विदा, बेटी का सपना हुआ पूरा - Father leaves daughter by helicopter

झुंझुनू जिले के चिड़ावा कस्बे के अजीतपुरा गांव में एक पिता ने अपने बेटी के सपना को पूरा करने के लिए उसे शादी के बाद हेलीकॉप्टर से विदा किया. महेंद्र सिंह ने बताया कि उन्होंने एक साल पहले जब बेटी की शादी करना तय किया तभी से मन में तय कर लिया कि बेटी की विदाई हेलीकॉप्टर से ही करेंगे.

पिता ने हेलीकॉप्टर से बेटी को किया विदा, Father leaves daughter by helicopter

By

Published : Nov 20, 2019, 9:02 PM IST

चिड़ावा (झुंझुनू). इन दिनों लोग अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. कहीं बेटियों को घोड़ी पर बैठाकर बिनौरी निकाली जा रही है तो कहीं ऊंट और ट्रैक्टर पर बारात पहुंच रही है. ऐसी ही एक शादी बुधवार को झुंझुनू में यादगार बन गई.

झुंझुनू में पिता ने हेलीकॉप्टर से बेटी को किया विदा

बता दें कि झुंझुनू जिले के चिड़ावा कस्बे के अजीतपुरा गांव में एक पिता ने अपने बेटी को हेलीकॉप्टर से विदा किया. वहीं, गांव में हेलीकॉप्टर को देखने के लिए सुबह से ही भारी भीड़ उमड़ पड़ी. स्कूली बच्चे भी बड़ी संख्या में हेलीकॉप्टर को देखने के लिए पहुंचे. गांव अजीतपुरा के महेंद्र सिंह सोलख ने अपनी बेटी रीना उर्फ कंचन का सपना पूरा किया. महेंद्र सिंह ने बताया कि उन्होंने एक साल पहले जब बेटी की शादी करना तय किया तभी से मन में तय कर लिया कि बेटी की विदाई हेलीकॉप्टर से ही करेंगे. जब शादी को दो महीने शेष रहे, तब इस बात को परिवार के साथ साझा किया.

पढ़ें- Engineer दूल्हा 'उड़न खटोले' से पहुंचा दुल्हन लेने, शगुन में लिए सिर्फ 1 रुपए

रीना की 19 नवंबर को सुल्ताना निवासी हवा सिंह के बेटे संदीप लांबा के साथ शादी हुई. 20 नवंबर को हेलीकॉप्टर से विदाई हुई. हालांकि, हेलीकॉप्टर समय पर नहीं पहुंचने पर परिजनों एवं दुल्हा-दुल्हन को करीब चार घंटे तक इंतजार करना पड़ा. वहीं, सुबह से ही गांव की महिलाओं एवं पुरूषों की बड़ी संख्या में भीड़ गांव के सरकारी स्कूल के आगे बनाए गए हेलीपैड के आगे उमड़ पड़ी. इस दौरान स्कूली बच्चे भी हेलीकॉप्टर देखने के लिए बड़ी संख्या में पहुंचे.

बता दें कि रीना उर्फ कंचन ने बीए प्रथम ईयर में झुंझुनू मोरराका कॉलेज में अध्ययनरत है. जबकि रीना के पति संदीप कुमार नासिक में रेलवे स्टेशन मास्टर के पद पर कार्यरत हैं. रीना के पिता महेंद्र सिंह सोलख, माता गुलाब देवी एवं भाई विकास एवं बंटी ने रीना को हेलीकॉप्टर से विदा किया. वहीं जब हेलीकॉप्टर सुल्ताना पहुंचा तो वहां पर भी लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details