झुंझुनूं.जिले में पाले से किसानों की फसलें चौपट होने को लेकर किसान आक्रोशित हैं. कई गांवों में किसानों ने तबाह हुई फसल पर ट्रैक्टर चलाकर विरोध जताया है. जिले के मारिगसर, नयासर व ढाका मंडी में फसल चौपट होने व नुकसान की भरपाई के लिए विशेष पैकेज नहीं मिलने से नाराज किसानों ने अपनी खड़ी हुई फसलों पर ट्रैक्टर चला दिए.
किसान जयप्रकाश का कहना है कि मौसम की मार की वजह से हमारी फसलें पूरी तरह से खराब हो चुकी हैं. हमने संपर्क पोर्टल 181 पर भी कई बार शिकायत दर्ज करवाई, लेकिन हमारा कोई समाधान नहीं हुआ. इंश्योरेंस कंपनी भी हमारा फोन नहीं उठा रही है. किसान ने यह आरोप भी लगाया कि सरकारी टीम खेतों में नहीं पहुंच रहीं. दफ्तर में बैठकर कागजी खानापूर्ति की जा रही है. इधर अधिकारी खुद मान रहे हैं कि अभी तक 25 प्रतिशत ही गिरदावरी हो पाई है. 31 मार्च तक गिरदावरी कर रिपोर्ट राज्य सरकार को भेजनी है.