राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनू: महिला की मौत पर परिजनों ने लगाया दहेज हत्या का आरोप - झुंझुनू में दहेज हत्या

झुंझुनू के केहरपुरा गांव में कुछ दिन पहले हुई महिला की मौत पर महिला के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि ससुराल पक्ष के लोग पहले से ही उसको प्रताड़ित करते थे. इसको लेकर उन्होंने 4-5 महीने पहले निजामपुर चौकी में शिकायत भी दी थी.

jhunjhunu crime news, dowry murder in jhunjhunu
महिला की मौत पर परिजनों ने लगाया दहेज हत्या का आरोप

By

Published : Sep 16, 2020, 3:53 PM IST

झुंझुनू.जिले के केहरपुरा गांव में कुछ दिन पहले एक महिला की मौत हुई थी, जिसमें मृतका के पीहर पक्ष के लोगों ने ससुराल वालों पर आरोप हत्या करने का आरोप लगाया है. उनका कहना है क ससुराल वालों ने दहेज प्रताड़ना के कारण हत्या की है. इसी मामले में निष्पक्ष जांच न होने के कारण महिला के परिजनों ने जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर झुंझुनू एसपी को ज्ञापन दिया.

महिला की मौत पर परिजनों ने लगाया दहेज हत्या का आरोप

मृतका के पिता वीरेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि उनकी बेटी प्रिया उर्फ सुमित्रा का विवाह 14 अप्रैल, 2019 को तोंदा कलां निवासी बलबीर सिंह पुत्र बजरंग सिंह के साथ किया था. इस दौरान उन्होंने अपने सामर्थ्य से अधिक दान दहेज दिया था. बावजूद इसके ससुराल वाले दहेज की अधिक मांग को लेकर उसकी बेटी को परेशान करते थे. आए दिन उसे प्रताड़ित करते थे और घर से निकालने की धमकी देते थे. ये बात उनकी बेटी ने गांव आकर बताई थी.

आए दिन करते थे मारपीट

मृतका के पिता ने बताया कि उसकी बेटी के ससुराल वाले आए दिन उसके साथ मारपीट करते थे, जिसकी एक रिपोर्ट 4-5 महीने पहले पुलिस चौकी निजामपुर में भी की थी. इस पर प्रिया उर्फ सुमित्रा के ससुराल वालों ने अपनी गलती मानी और आगे से ऐसा ना करने का वादा किया था. इसके कुछ दिनों बाद प्रिया के ससुराल वालों ने प्रिया को दोबारा प्रताड़ित करना शुरू किया, जिसके बाद उसे गांव ले आए थे.

पढ़ें-कोटा : चंबल नदी में डूबी नाव, हादसे के बाद अबतक 12 लोगों के निकाले शव, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

मृतका के पिता ने बताया कि उसे वापस ससुराल ले जाते समय ससुराल वालों ने वादा किया कि आगे से ऐसा नहीं होगा. जिसके बाद उन्होंने अपनी बेटी को उसके भाई के साथ ससुराल भेज दिया. कुछ दिनों बाद प्रिया ने अपने भाई आनंद सिंह को फोन कर बताया कि उसके पति बलबीर सिंह, देवर शिव सिंह, ननंद सुनीता उर्फ शशी और सभी परिवार के लोग उसे जान से मार देंगे. उसके कुछ दिन बाद सूचना मिली कि प्रिया की मौत हो गई है. मृतका के पिता ने बताया कि जब हम थाना खेतड़ी से पुलिसकर्मी के साथ प्रिया के ससुराल गये, वहां कोई भी सही जवाब नहीं दे रहा था. ससुराल वालों ने दहेज के लिए हत्या की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details