राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सूरजगढ़ में हुई ओलावृष्टी से नुकसान का जिला कलेक्टर ने लिया जायजा

झुंझुनू के सूरजगढ़ में बुधवार को जिला कलेक्टर ने बीते दिनों हुई भारी बारिश और ओलावृष्टी से फसलों के नुकसान का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने सरकार से जल्द से जल्द मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया.

ओलावृष्टी से नुकसान का कलेक्टर ने लिया जायजा, Collector took stock of damage from hail storm
ओलावृष्टी से नुकसान का कलेक्टर ने लिया जायजा

By

Published : Mar 10, 2021, 6:21 PM IST

सूरजगढ़ (झुंझुनू). क्षेत्र में बीते दिनों हुई भारी बारिश और ओलावृष्टी के बाद किसानों की फसले चौपट हो गई है. बुधवार को ओलावृष्टी से हुए नुक्सान के आंकलन के लिए जिला कलेक्टर उमरद्दीन खान सूरजगढ़ इलाके के दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने फसलों को हुए नुकसान का जायजा लिया.

ओलावृष्टी से नुकसान का कलेक्टर ने लिया जायजा

जिला कलेक्टर उमरद्दीन खान ने कृषि अधिकारियों, बीमा कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ स्थानीय प्रसाशनिक अधिकारियों को साथ लेकर ओलावृष्टी से प्रभावित गांव, घरडू, भोभिया का बास जीणी, धिंधवा, लोटिया, गोपालपुरा गांवों का दौरा किया. इस दौरान जिला कलेक्टर ने खेतो में खड़ी फसलों के नुकसान का जायजा लेते हुए किसानों के साथ उनका दर्द साझा किया.

इस दौरान किसानों ने कलेक्टर के समक्ष दर्द बयां करते हुए कहा की उनकी मेहनत का पूरा फल अब ओलावृष्टी से खराब हो गया है. फसल सारी चौपट हो गई है. फसल चौपट होने के बाद उनकी आर्थिक हालत खराब हो गई है. किसानो ने फसलों के उचित मुआवजे की मांग जिला कलेक्टर से की. जिस पर जिला कलेक्टर ने सरकार से जल्द से जल्द मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया.

कलेक्टर के दौरे को लेकर स्थानिय प्रसाशन भी सवालों के घेरे में आ गया. कुछेक स्थानों के ग्रामीणों ने प्रशासन पर भेदभाव के आरोप लगाते हुए जिला कलेक्टर को गुमराह करने के आरोप लगाए. काजड़ा सरपंच प्रतिनिधि मंजीत तंवर सहित अन्य ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा की जिन क्षेत्रों में ओलावृष्टी से अधिक नुक्सान था, जिला कलेक्टर को उन इलाको का दौरा ही नहीं कराया गया.

पढ़ें-'लेटर बम' के बाद BJP में फिर बवाल, विधायक दल की बैठक में देवनानी बोले- हमें बोलने नहीं दिया जाता

कुम्हारो का बॉस, नाथजी की ढाणी, भोजाराम की ढाणी, कासणी उरिका गांवो में किसानो की फसलें और सब्जियां 100 प्रतिशत तक खराब हो गई है, लेकिन उन स्थानों पर कलेक्टर साहब का दौरा नहीं कराकर किसानों के साथ अन्याय का काम स्थानीय प्रशासन ने किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details