खेतड़ी (झुंझुनूं). खेतड़ी उपखंड के ग्राम पंचायत के ढाणी जाल पाला में मंगलवार को पानी भरने की बात को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई, जिसमें करीब 8 लोग घायल हो गए. सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. लेकिन, यहां भी दोनों पक्षों ने हंगामा किया और एक दूसरे पर जमकर लात-घुसे बरसाए. इस दौरान अन्य मरीजों में दहशत मच गई. जिसके बाद पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता बुलाया गया. पुलिस ने दोनों पक्षों से समझाइश कर मामला शांत कराया.
यह भी पढ़ें:गुर्जर आरक्षण आंदोलन : महापंचायत के बाद गुर्जर समाज के लोगों ने करौली-हिंडौन मार्ग पर लगाया जाम
पानी को लेकर हुआ विवाद...
ढाणी जालपाला में एक पक्ष के अशोक कुमार ने बताया कि वह नल पर पानी भर रहे थे. इस दौरान दूसरे पक्ष के रोहिताश, बहादुर मल्ल, योगेश, जितेंद्र सुमेर, मणि देवी, कमली देवी, रिंकू ने पानी की नल को तोड़ दिया. विरोध करने पर मारपीट करने लगे. उन्होंने अशोक, नरेश, अनीता, संजय, पुष्पा, बसंती, ओंकारमल पर लाठियों से हमला कर दिया. घायलों को अजीत अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
यह भी पढ़ें:दौसा में अंतिम यात्रा का 'खूबसूरत पड़ाव' है यहां का श्मशान घाट
अस्पताल में भी हंगामा...
अस्पताल में दोनों पक्ष फिर से आमने-सामने हो गए और अस्पताल परिसर में ही लड़ाई शुरू कर दी. पुलिस के मुताबिक दोनों पक्षों का मेडिकल कराया गया है. रिपोर्ट आने पर मामला दर्ज कर जांच की जाएगी. वहीं, घटना सीसीटीवी में कैद हुई है.