चिड़ावा (झुंझुनू). जिले के सूरजगढ़ उपखंड के गांव तोखा का बास की प्रसूता की मौत होने के बाद परिजन आक्रोशित हो गए. परिजनों ने चिड़ावा के एक निजी हॉस्पीटल पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है. मृतक प्रसुता के परिजनों ने चिड़ावा थाने में मामला दर्ज करवाया है. चिड़ावा पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. गुरुवार सुबह 9 बजे प्रसूता के शव का पोस्टमार्टम होगा.
बता दें कि तोखा का बास निवासी मनेष कुमारी पत्नी बलवान सिंह की पत्नी की पहली डिलेवरी हुई. प्रसव पीड़ा होने पर परिजन प्रसुता को मंगलवार 26 नवंबर को चिड़ावा के एक निजी अस्पताल में लेकर गए. जहां प्रसूता को भर्ती किया गया. 27 नवंबर बुधवार को प्रसूता ने शाम साढ़े तीन बजे एक बच्ची को जन्म दिया. परिजनों का आरोप है कि बच्ची के जन्म के बाद प्रसूता से मिलने नहीं दिया गया. वहीं सवा पांच बजे के करीब प्रसूता को एम्बुलेंस बुलाकर रेफर कर दिया गया. प्रसूता को जब रेफर किया गया, उसी दौरान प्रसूता ने दम तोड़ दिया. इसके बाद मृतका को चिड़ावा के सरकारी अस्पताल लेकर परिजन आए. जहां, चिड़ावा पुलिस को भी मौके पर बुलाया गया. पुलिस ने शव को चिड़ावा के सरकारी अस्पताल में रखवाया है.