राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनूः स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नहीं हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम

झुंझुनू में 74वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्वर्ण जयंती स्टेडियम में सुबह 9 जिला कलेक्टर उमर दीन खान ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया. इस दौरान जिला कलेक्टर ने राष्ट्रीय पर्व पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि लाखों लोगों की कुर्बानी के बाद देश को स्वतंत्रता मिली है.

jhunjhunu news, Independence day 2020
इस बार नहीं हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम

By

Published : Aug 15, 2020, 5:08 PM IST

झुंझुनू. जिला मुख्यालय सहित जिलेभर में 74वां स्वतंत्रता दिवस शनिवार को कोरोना गाइडलाइन के तहत मनाया गया. जिला स्तरीय मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर उमर दीन खान द्वारा स्वर्ण जयंती स्टेडियम में सुबह 9 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया.

स्वतंत्रता दिवस के जिला स्तरीय कार्यक्रम में कोरोना के संबंध में जारी सभी दिशा निर्देशों की पालना सुनिश्चित करते हुए कार्यक्रमों के तहत मुख्य अतिथि द्वारा परेड का निरीक्षण और एडीएम द्वारा महामहिम राज्यपाल के संदेश का वाचन किया गया. इस अवसर पर शहीद छत्रपाल सिंह और शहीद अजय कुमार कुमावत को नमन करते हुए शहीद आश्रित के रूप में शशीकला और पूनम चेजारा को शॉल ओढ़ाकर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.

पढ़ेंःRCA अध्यक्ष वैभव गहलोत ने किया ध्वजारोहण, कहा- जल्द ही मिलेगी नए क्रिकेट स्टेडियम की सौगात

इस दौरान जिला कलेक्टर ने राष्ट्रीय पर्व पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि लाखों लोगों की कुर्बानी के बाद देश को स्वतंत्रता मिली है. उन्होंनें जिले के शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों को याद करते हुए कहा कि उनकी ही बदौलत आज हम कोहिनूर की तरफ दिखाई देने वाली इस आजादी में खुली सांस ले रहे हैं. उन्होंने जिले में कोरोना वायरस के दौरान जिला प्रशासन की ओर से अब तक किये गए कार्यों का भी जिक्र किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details