राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

3.4 करोड़ की लागत से न्यायालय भवन बनकर तैयार, न्यायाधिपति इंदरजीत सिंह रविवार को करेंगे उद्घाटन - झुंझुनू खबर

झुंझुनू के खेतड़ी में अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस नवनिर्मित न्यायालय भवन बनकर तैयार हैं. जिसकी कुल लागत 3.4 करोड़ है. रविवार सुबह 11 बजे राजस्थान उच्च न्यायाधिपति इंद्रजीत सिंह इसका उद्घाटन करेंगे.

न्यायालय भवन बनकर तैयार, Court building is ready
न्यायालय भवन बनकर तैयार

By

Published : Feb 1, 2020, 2:19 PM IST

खेतड़ी (झुंझुनू).कस्बे में अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस नवनिर्मित न्यायालय भवन बनकर तैयार हैं. जिसका रविवार सुबह 11:00 बजे उद्घाटन समारोह आयोजित किया जाएगा. इस दौरान राजस्थान उच्च न्यायाधिपति इंद्रजीत सिंह भवन का उद्घाटन करेंगे. इस भवन की कुल लागत 3.4 करोड़ है.

3.4 करोड़ की लागत से न्यायालय भवन बनकर तैयार

वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला एवं सेशन न्यायाधीश झुंझुनू चंचल मिश्रा करेंगे. उपखंड अधिकारी शिवपाल जाट ने बताया कि नवनिर्मित न्यायालय भवन अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा. जो कि न्यायालय भवन स्टेट हाईवे 13 उपखंड अधिकारी कार्यालय के पास बनकर तैयार है. भवन में एंटर करने के लिए मुख्य द्वार होगा, बांए हाथ की तरफ पार्किंग और दाएं हाथ की तरफ रोड बनाई जाएगी जो भवन के पीछे तक जाएगी.

पढ़ें: चीन में रहने वाले भारतीयों को भारत सरकार करेगी एयरलिफ्ट, अलवर सहित भारत में बनाए गए 3 सेंटर

शुक्रवार को अपर जिला और सेशन न्यायाधीश महावीर प्रसाद गुप्ता, न्यायिक मजिस्ट्रेट महेंद्र शर्मा और उपखंड अधिकारी शिवपाल जाट ने भवन की तैयारियों का जायजा लिया. साथ ही सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को जल्द कार्य पूरा करने के दिशा निर्देश दिए. कार्यक्रम के मंच संचालक रमाकांत वर्मा ने बताया कि न्यायालय भवन के लोकार्पण कार्यक्रम का शुभारंभ रविवार सुबह 11 बजे किया जाएगा. जिसमें राष्ट्रगान, सरस्वती वंदना, और स्कूली बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

बता दें कि कोलिहान नगर में चल रहे न्यायालय भवन में 20 अगस्त 2010 को आई भयंकर बारिश की वजह से 4 से 5 फुट तक पानी भर गया था. एपीपी दफ्तर की फाइलें भी भीग गई थीं. वहीं दीवारों में भी दरारें पड़ गईं थीं. जिसके बाद से लगातार नए न्यायालय भवन की मांग उठ रही थी. इसी के चलते अभिभाषक संघ ने लंबे समय तक जमीन आवंटन को लेकर धरना भी दिया था. अब न्यायालय भवन में बजट के अभाव में एक और मंजिल बनने का इंतजार है. जिसमें अभिभाषक संघ के चेंबर भी बनाए जाएंगे और लिफ्ट भी लगाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details