सूरजगढ़ (झुंझुनू).जिले में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है. कोरोना संक्रमण जिले के सूरजगढ़ ब्लॉक को पूरी तरह से अपने आगोश में लेता नजर आ रहा है. लॉकडाउन के शुरू के चरणों में सुरक्षित रहा सूरजगढ़ उपखंड भी अब इस महामारी से जूझता ही नजर आ रहा है. सूरजगढ़ ब्लॉक में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 46 तक पहुंच गया है. इन आंकड़ों के बीच एक कोरोना संक्रमित बुजुर्ग व्यक्ति की मौत भी हो गई है.
ये पढ़ें:झुंझुनूः जिला प्रशासन की लापरवाही से कर्मचारियों का जीवन संकट में...
जानकारी के अनुसार सूरजगढ़ के वार्ड 6 के एक 61 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई है. इसकी सूचना के बाद सोमवार को चिकित्सा विभाग में हड़कंप मच गया. वार्ड 6 निवासी बुजुर्ग पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहा था. 3 जुलाई को उसकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई. परिजन उसे लेकर झुंझुनू के एक निजी अस्पताल गए, वहां से उसे जयपुर रेफर कर दिया गया. इस दौरान जयपुर में उसकी मौत हो गई. इलाज के वक्त व्यक्ति की कोरोना की जाँच भी की गई थी. सोमवार को उक्त व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव निकली.
ये पढ़ें:Corona Update: चूरू में कोरोना के 337 में से 285 मरीज हुए ठीक
मृत व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव निकलने की सूचना लगने के साथ ही चिकित्सा विभाग तुरंत हरकत में आ गया. ब्लॉक सीएमओ डॉ. शैलश चौरसिया के निर्देश पर सीएचसी प्रभारी डॉ. ओमप्रकाश गजराज के साथ चिकित्सा विभाग की टीम पुलिस जाब्ते के साथ कोरोना संक्रमित मरीज के वार्ड पहुंची. टीम ने संक्रमित मरीज की गली को शील करते हुए मरीज के परिजनों और संपर्क में आये 20 लोगों को जाँच के लिए पिलोद गांव के कीस्टोन कॉलेज के क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजा.