झुंझुनूं में बन रहे शौर्य उद्यान को लेकर कांग्रेस ने भाजपा पर साधा निशाना - भाजपा
भारतीय जनता पार्टी के समय से झुंझुनूं में बनाया जा रहा देश के पहले शौर्य उद्यान को लेकर कांग्रेस भाजपा को घेरने में लगी है. राजस्थान धरोहर एवं प्रोन्नति प्राधिकरण की ओर से बनाए गए इस शौर्य उद्यान में एक तरफ भारतीय वीर योद्धा पोरस महान की वीरता को दिखाया जा रहा है तो दूसरी ओर यहीं पर यूनानी आक्रमणकारी सिकन्दर का पुतला भी उनके समकक्ष खड़ा कर दिया गया है.जिसको लेकर कांग्रेस के नेता भाजपा पर सवाल खड़े कर रहे हैं.
झुंझुनूं.देश के पहले शौर्य उद्यान को लेकर कांग्रेस भाजपा पर सवाल खड़े कर रही है. दरअसल 20 बीघा जमीन में बनाये गए शौर्य उद्यान में भारतीय वीरों के शौर्य को ही प्रदर्शित किया गया है. इसमें भारतीय सेना के अलावा भारत के महान राजाओं के शौर्य को दर्शाया गया है. वहीं भारतीय वीर योद्धा पोरस महान के पूतले के साथ यूनानी आक्रमणकारी सिकन्दर का पूतला लगाने को लेकर कांग्रेस ने कहा है कि भाजपा की कथनी और करनी में अंतर है. वहीं दूसरी ओर भाजपा ने इसमें अपना बचाव किया है. भाजपा ने कहा है कि यहां बात केवल शौर्य की थी और सिकन्दर का भी शौर्य था. इसलिए उनकी मूर्ति बनाई गई है.