राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनूं सीट पर भाजपा के खीचड़ के सामने कांग्रेस खेल सकती है इन दो दिग्गजों पर दांव, सियासी हलकों में सरगर्मियां तेज

कांग्रेस ने अभी प्रदेश में अपने प्रत्याशियों के पत्ते नहीं खोले हैं. ऐसे में झुंझुनूं सीट से कांग्रेस के टिकट के दावेदार और पांच बार विधायक रहे श्रवण कुमार का नाम सबसे आगे चल रहा है. कुमार ने 28 मार्च को होली स्नेह मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया है जिसके बाद सियासी हलकों में चर्चाओं का दौर जारी हो गया है.

कांग्रेस खेल सकती है इन दो दिग्गजों पर दांव

By

Published : Mar 24, 2019, 6:06 PM IST

झुंझुनूं. कांग्रेस ने अभी प्रदेश में अपने प्रत्याशियों के पत्ते नहीं खोले हैं. ऐसे में झुंझुनूं सीट से कांग्रेस के टिकट के दावेदार और पांच बार विधायक रहे श्रवण कुमार का नाम सबसे आगे चल रहा है. कुमार ने 28 मार्च को होली स्नेह मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया है जिसके बाद सियासी हलकों में चर्चाओं का दौर जारी हो गया है.


झुंझुनूं लोकसभा सीट के लिए कद्दावर जाट नेता शीशराम ओला की पुत्रवधू राजबाला ओला और श्रवण कुमार में कांग्रेस के टिकट के लिए सीधी फाइट मानी जा रही है. राजबाला ओला पिछले लोकसभा चुनाव में लगभग 233000 मतों से चुनाव हारी थीं. ऐसे में माना जा रहा है कि टिकट श्रवण कुमार के खाते में भी जा सकता है.
खबर है कि कांग्रेस के टिकट 26-27 मार्च तक फाइनल हो जाएंगे. ऐसे में 28 मार्च को श्रवण कुमार का होली स्नेह मिलन के बहाने अपने समर्थकों को एकत्रित करना एक नई कहानी कह रहा है. अगर, टिकट मिल गया तो यह चुनाव प्रचार का शुभारंभ हो जाएगा लेकिन, टिकट नहीं मिला तो श्रवण कुमार अपने प्लान-B के तहत चलेंगे. कुमार पहले भी निर्दलीय विधायक का चुनाव जीत चुके हैं, ऐसे में अन्य संभावनाओं से भी इनकार नहीं किया जा सकता.

कांग्रेस खेल सकती है इन दो दिग्गजों पर दांव

अधिकृत कार्यक्रम है श्रवण कुमार का
बता दें, जिला मुख्यालय पर होने वाले इस कार्यक्रम के लिए श्रवण कुमार की ओर से बाकायदा अपने समर्थकों को फोन किए जा रहे हैं. मोबाइल से मैसेज भेजे जा रहे हैं. इसके अलावा उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर भी समर्थकों को होली स्नेह मिलन पर आमंत्रित किया है. ऐसे में यह तय है किसी दिन श्रवण कुमार की ओर से कोई बड़ा ऐलान किया जा सकता है.
झुंझुनू लोकसभा के लिए भारतीय जनता पार्टी की ओर से नरेंद्र खीचड़ को प्रत्याशी बनाया जा चुका है. इसके बाद से ही श्रवण कुमार को टिकट मिलने की चर्चाएं तेज हो गई हैं. दरअसल नरेंद्र खीचड़ जिस तरह से मैनेजमेंट कर चुनाव लड़ते हैं, वोटरों को घरों से निकाल कर बूथ तक लाने में उनके समर्थकों को जो महारत हासिल है. ऐसे में उनको कांग्रेस की ओर से टक्कर देने के लिए श्रवण कुमार को मैदान में उतारा जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details