झुंझुनू. जिले में कोरोना मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है. सोमवार को आई जांच रिपोर्ट में एक कोरोना संक्रमित मरीज पाया गया है. वहीं झुंझनु में मौत के आंकड़ों में लागातार वृद्धि हो रही है. इसी दौरान पचलंगी इलाके के मणकसास गांव की एक महिला की कोरोना से मौत हो गई है.
महिला की 2 सितंबर को कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. जानकारी के अनुसार, मणकसास गांव की महिला की तबीयत खराब होने पर उसका इलाज नीमकाथाना राजकीय कपिल चिकित्सालय में चल रहा था. वहीं सीकर से आए चिकित्सा टीम की ओर से मणकसास गांव में महिला का अंतिम संस्कार किया गया.
मंड्रेला में दुकानदार पॉजिटिव..
जिले में लगातार चौथे दिन भी एक दुकानदार कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. सुपर स्प्रेडर के तहत मुख्य बाजार के दुकानदारों के सैंपल लिए गए थे. जिसके बाद रिपोर्ट में इलेक्ट्रॉनिक सामान विक्रेता 31 वर्षीय व्यापारी पॉजिटिव आया है.
पढ़ें:पाली: बढ़ते संक्रमण के बीच अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने बांगड़ अस्पताल का लिया जायजा
तीसरे दिन भी बंद रहा सुल्ताना बाजार..
बता दें कि, जिले में कोरोना संक्रमित मिलने के बाद यहां का बाजार तीसरे दिन भी बंद रहा. जिसका जायजा एसडीएम संदीप चौधरी और नायब तहसीलदार महेंद्र मूंड ने लिया. वहीं झुंझुनू के व्यापारियों ने एसडीएम से मिलकर परचून की दुकानों को बंद रखने का आग्रह किया है. जिसके बाद एसडीएम चौधरी ने महामारी के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए दुकानों को छूट देने से मना कर दिया है.
उत्कृष्ट सेवाओं के चलते झुंझुनू स्काउट गाइड को मिला देश में प्रथम स्थान...
कोरोना महामारी के दौरान झुंझुनू स्काउट गाइड की ओर से उत्कृष्ट कार्य करने पर भारत स्काउट गाइड की ओर से झुंझुनू जिले के स्काउट गाइड को पूरे भारत में प्रथम स्थान दिया गया है. भारत स्काउट गाइड की ओर से पूरे भारत में 25 जिलों का चयन किया गया था, जिसमें झुंझुनू जिला प्रथम रहा.