राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

स्पेशल: अब गरीब बच्चों के सपनों को साकार करेगा ये कलेक्टर, शुरू किया एक्सीलेंट- 40

झुंझुनू में जिला कलेक्टर के पद पर तैनात आईएएस अधिकारी रवि जैन ने एक्सीलेंट 40 प्रोग्राम शुरू किया है. जिसके माध्यम से गरीब परिवारों के युवाओं का भविष्य संवारने का बीड़ा उठाया गया है.

झुंझुनू न्यूज, jhunjhunu latest news, collector's Exercise to make youth IAS, एक्सीलेंट 40, Excellent 40, कलेक्टर  रवि जैन,
कलेक्टर की क्लास 'एक्सीलेंट 40'

By

Published : Dec 10, 2019, 3:34 PM IST

Updated : Dec 10, 2019, 4:02 PM IST

झुंझुनू. बिहार के सुपर 30 में हर साल 30 बच्चों को आईआईटी में प्रवेश की तैयारी कराई जाती है. उसी तर्ज पर अब झुंझुनू में युवाओं को सरकारी नौकरियों के लिए कलेक्टर की क्लास में अब एक्सीलेंट 40 में प्रतिवर्ष 40 बच्चों को सिविल सर्विसेज की निशुल्क तैयारी कराई जाएगी.

कलेक्टर की क्लास 'एक्सीलेंट 40'

बता दें कि झुंझुनू में युवाओं को निशुल्क कोचिंग कराने के मकसद से तत्कालीन कलेक्टर प्रदीप बोरड़ ने कलेक्टर की क्लास के नाम से निशुल्क कोचिंग शुरू की थी. इसमें पहले आरएसएस अधिकारी, गर्वमेंट लेक्चरर, टीचर, युवाओं को निशुल्क कोचिंग कराते थे. वहीं अब वर्तमान झुंझुनू जिला कलेक्टर रवि जैन एक्सीलेंट 40 के नाम से क्लास शुरु कर जिले के युवाओं को राज्य प्रशासनिक सेवा और सिविल सेवा की तैयारी करवाएंगे.

युवाओं को टिप्स देने के लिए रवि जैन राज्य के बाहर तैनात युवा आईएएस और आईपीएस अधिकारियों को क्लास में आमंत्रित किया जाएगा. दिल्ली में सिविल सर्विसेज की तैयारी कराने वाले शिक्षकों को भी बुलाने की योजना बनाई गई है.

खुद के खर्चे पर उपलब्ध कराते हैं पाठ्य सामग्री...

बता दें कि रवि जैन अपने खुद के खर्चे पर और दानदाताओं के सहयोग से युवाओं को पाठ्य सामग्री भी उपलब्ध कराते हैं. जैन कार्यालय के बाद समय मिलने पर एक्सीलेंट 40 को समय देंगे, सुपर एक्सीलेंट का बैच 9 दिसंबर से शुरू किया गया है. इस बैच में प्रवेश के लिए सरकारी जाब्स की तैयारी करने वाले युवाओं से आवेदन मांगे गए थे.

पढ़ें-सरकार की पहली सालगिरह : कांग्रेस के जश्न के बीच भाजपा जारी करेगी ब्लैक पेपर

एंट्रेंस ट्रेस्ट हुआ आयोजित...

एक्सीलेंट 40 में युवाओं का चयन करने के लिए एक एंट्रेंस एग्जाम लिया जाता है. इस साल का एंट्रेंस एग्जाम पिछले दिनों संपन्न हुआ है. इसके लिए 346 लोगों ने आवेदन किया था. जिनमें से 322 युवा परीक्षा के लिए पहुंचे और 40 युवाओं को इसमें चयनित किया गया. वहीं कुछ युवाओं की वेटिंग लिस्ट भी रखी गई है. एंट्रेस एग्जाम में 100 प्रश्न होते हैं, जिनके 300 नंबर होते हैं. जिसमें एक तिहाई नंबरों की माइनस मार्किंग भी रखी गई.

गेस्ट फैकल्टी को बुलाकर करवाई जाएगी तैयारी...

कलेक्टर रवि जैन ने बताया कि सुपर एक्सीलेंट 40 क्लास के लिए बच्चों का सलेक्शन कर लिया गया है. इसमें फैकेल्टी के साथ-साथ गेस्ट फैकेल्टी को बुलाकर बच्चों को तैयारी कराई जाएगी, ताकि यहां से भी आईएएस सिविल सर्विसेज परीक्षाओं में बच्चे पास हो सकें. उन्होंने बताया कि हर महीने में छह टेस्ट देना होगा. वहीं पढ़ने के लिए मैटेरियल भी उपलब्ध करवाए जाएंगे जो पूर्णतया निशुल्क होंगे.

यह भी पढ़ें- एक्सीडेंट का बहाना कर बातों में उलझाकर लूटने वाली छारा गैंग का सदस्य गिरफ्तार, 10 लाख रुपये बरामद

70 फीसदी के करीब बेटियों ने दिलचस्पी...

खास बात यह है कि इस बैच में 70 फ़ीसदी के करीब बेटियों ने दिलचस्पी दिखाई है. पहले कलेक्टर की क्लास नाम से युवाओं को सरकारी सेवा की तैयारी के लिए कोचिंग चलाई जाती थी, लेकिन रवि जैन ने कुछ समय पूर्व एक्सीलेंट 40 नाम से राज्य प्रशासनिक एवं सिविल सेवा की तैयारी कराने का काम हाथ में लिया है. कलेक्टर की क्लास कोचिंग से कई युवाओं को सरकारी सेवा में नौकरी हासिल हुई है.

70 युवा आरएएस के मेंस एग्जाम तक पहुंचे...

कलेक्टर के क्लास के 4 बैच में 70 युवा आरएएस के मेंस एग्जाम तक पहुंच गए हैं. जबकि चार दिल्ली पुलिस में ज्वाइन कर चुके हैं और नो युवाओं ने फिजिकल क्लियर कर लिया है. इसके अलावा 4 अध्यापक, सेकंड ग्रेड लेक्चरर, एक कॉलेज प्रोफेसर, एक अतिरिक्त स्टेशन और 6 युवा थर्ड ग्रेड टीचर, 6 युवा एलडीसी और एक रेलवे आरपीएफ में ज्वाइन कर चुका है. सफल होने वाले युवा कलेक्टर की क्लास को कोचिंग करने वाले युवाओं के लिए वरदान बताते हैं और कहते हैं कि सुपर एक्सीलेंट प्रोग्राम से निश्चित ही यहां के युवाओं को और अधिक लाभ मिलेगा.

Last Updated : Dec 10, 2019, 4:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details