राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री बोल रहे पाकिस्तान की भाषा : राजेंद्र राठौड़

भाजपा के वरिष्ठ नेता और विधानसभा उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधा है. राठौड़ ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए किसान से जुड़ी समस्या और पानी की कमी की बात की.

मीडिया से बात करते हुए राजेंद्र राठौड़

By

Published : Apr 23, 2019, 9:29 PM IST

झुंझुनूं. भाजपा के वरिष्ठ नेता और विधानसभा उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं. गहलोत कह रहे हैं कि पाकिस्तान ने भी भारत के खिलाफ सर्जिकल एयर स्ट्राइक की है तो उनका भी जिक्र होना चाहिए. मुख्यमंत्री की ये भाषा निश्चित ही भारत को निराश करने वाली है. इसके बाद राजेंद्र राठौड़ ने कांग्रेस के घोषणा पत्र पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि कांग्रेस धारा 124 ए हटाना चाह रही है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कह रहे हैं कि केंद्र सरकार में किसान निधि के लिए आंकड़े नहीं भेजे.

मुख्यमंत्री बोल रहे पाकिस्तान की भाषा - राजेंद्र राठौड़

जबकि सच्चाई यह है कि केंद्र सरकार ने 52लाख किसानों का डाटा वेरीफिकेशन के लिए भेजा था लेकिन राज्य सरकार ने केवल 32000 किसानों का ही वेरिफिकेशन किया और ऐसे में लाखों किसानों को किसान सम्मान निधि का फायदा नहीं मिला. राजस्थान के किसानों को 42 हजार करोड़ का नुकसान हुआ है. वहीं शेखावाटी के मुद्दों पर बोलते हुए राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि शेखावाटी की जनता में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है. हमारी केंद्र सरकार और वसुंधरा सरकार ने यमुना का पानी शेखावाटी को पिलाने के लिए भरसक प्रयास किए थे लेकिन अब वह सारा काम ठप हो गया है और जनता पानी के लिए आंदोलन करती नजर आ रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details