राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चिड़ावा बीसीएमओं ने किया पीएचसी का औचक निरीक्षण, प्रभारी डॉक्टर मिली अनुपस्थित

सुल्ताना के पीएचसी का सीएमएचओं के निर्देशानुसार चिड़ावा कार्यवाहक बीसीएमओं ने औचक निरीक्षण किया और स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी ली. निरीक्षण के दौरान पीएचसी प्रभारी डॉक्टर अनुपस्थित मिली.

BCMON Chidwa Inspection Sultana PHC, बीसीएमओं चिड़ावा निरीक्षण सुल्ताना पीएचसी

By

Published : Nov 12, 2019, 10:19 AM IST

Updated : Nov 12, 2019, 10:38 AM IST

चिड़ावा (झुंझुनूं). कार्यवाहक बीसीएमओं ने कस्बे के नजदीक सुल्ताना गांव की पीएचसी का औचक निरीक्षण किया. सुल्ताना के पीएचसी का सीएमएचओं डॉ छोटेलाल गुर्जर के निर्देशानुसार चिड़ावा कार्यवाहक बीसीएमओं डॉ रवींद्र जांगिड़ ने औचक निरीक्षण किया और स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी ली. निरीक्षण के दौरान पीएचसी प्रभारी डॉ. रीतू अनुपस्थित मिली.

चिड़ावा बीसीएमओं ने सुल्ताना पीएचसी का औचक निरीक्षण कर ली स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी

पढ़ें- निकाय चुनाव 2019ः अलवर नगर परिषद चुनाव में रहेगा युवाओं का बोलबाला

बीसीएमओं ने निरीक्षण के दौरान एक सप्ताह की ओपीडी की स्लीप को भी जब्त किया. बीसीएमओं ने पीएचसी प्रभारी को नोटिस जारी कर दिया है. पीएचसी में काफी दिनों से डॉक्टर नहीं मिलने की सूचना चिकित्सा विभाग को मिल रही थी. जिसके बाद सीएमएचओं ने निर्देश देते हुए चिड़ावा बीसीएमओं को सुल्ताना पीएचसी का निरीक्षण करने का निर्देश दिया.

Last Updated : Nov 12, 2019, 10:38 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details