सूरजगढ़ (झुंझुनू). जिले के सूरजगढ़ थाना क्षेत्र में करीब 13 दिन पहले हुई एक नाबालिग छात्रा की ज्यादती और आत्महत्या के मामले में सूरजगढ़ पुलिस को कामयाबी मिली है. सूरजगढ़ पुलिस ने मामले में फरार चल रहे आरोपी युवक को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है.
नाबालिग से ज्यादती और आत्महत्या का मामला जानकारी के अनुसार 25 जून को हुई वारदात के बाद आरोपी फरार चल रहा था, जिसकी तलाश के लिए सूरजगढ़ थाना अधिकारी सुरेंद्र मलिक के नेतृत्व में पुलिस जगह-जगह लगातार दबिश दे रही थी. बुधवार को थाना अधिकारी सुरेंद्र मलिक के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरोपी को जयपुर से दस्तयाब कर थाने लाकर गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी से पूर्व उसका कोविड टेस्ट भी कराया.
पढ़ें-ATM चोर गैंग का पर्दाफाश, हरियाणा से 2 शातिर बदमाश गिरफ्तार
बता दें कि 25 जून को सूरजगढ़ थाना इलाके में एक नाबालिग छात्रा रात्री को खाना खाकर सो रही थी, तभी आरोपी नाबालिग के घर में घुस गया और नाबालिग के साथ ज्यादती की. इस दौरान परिजनों के जगे होने पर आरोपी मौके से फरार हो गया था. वहीं ज्यादती से आहत हुई नाबालिग छात्रा ने गांव के एक कुएं में कूदकर सुसाइड कर ली थी.
घटना की सूचना पर सूरजगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से नाबालिग छात्रा के शव को कुएं से निकाल कर सूरजगढ़ CHC में रखवाया. इसके बाद पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. घटना के बाद नाबालिग के पिता ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था. पुलिस ने नाबालिग के पिता की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित अन्य संगीन धाराओं के तहत मामला दर्ज करते हुए फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी.
पुलिस ने 13 दिन बाद बुधवार को मामले में आरोपी का कोविड टेस्ट कराने के बाद गिरफ्तार कर लिया. प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने अपना गुनाह भी कबूल कर लिया है. पुलिस आरोपी को गुरुवार को कोर्ट में पेश कर आगे की कार्रवाई करेगी.