झुंझुनू.जिले के हरियाणा बॉर्डर पर ग्रामीणों की सजगता के चलते ऊंट तस्करी का बड़ा खुलासा हुआ है. जहां सेना की भर्ती की तैयारी करने वाले युवकों की सजगता से तस्करी किए जा रहे ऊंटों को बरामद कर लिया गया. हालांकि तस्कर मौके से फरार हो गए. वहीं इस घटना के बाद ग्रामीणों की ओर से पुलिस और प्रशासन को सूचना दी गई, लेकिन खबर लिखे जाने तक कोई भी मौके पर नहीं पहुंचा था.
झुंझुनू में ऊंटों की तस्करी का खुलासा ऐसे में जानकारी के मुताबिक हरियाणा बॉर्डर के गांव गोद के लड़कों ने दो गाड़ियां पकड़ी जो ऊंटों से भरी हुई थीं. गांव के लड़के शनिवार को सेना भर्ती की तैयारी के लिए दौड़ करने जा रहे थे, तभी उन्हें राजस्थान बॉर्डर की ओर से गाड़ियां आती हुई दिखाई दी.
पढ़े: अलवर में नगर परिषद चुनाव से पूर्व भाजपा का सियासी दांव, सौ से अधिक सफाई कर्मचारियों को किया सम्मानित
इस दौरान लोगों ने गाड़ियों को रुकवाया तो एक चालक की गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और गाड़ी सड़क से नीचे उतर गई. वहीं दूसरी गाड़ी भी पीछे आकर रुक गई. जब लड़कों ने गाड़ी के चालकों से ऊंट के बारे में पूछा तो चालक बातों को कभी मेले से तो कभी गांवों से खरीदने की बात कहते रहे. इसी बीच मौका देख तस्कर वहां से फरार हो गए. जिसके बाद ऊंटों को उतारकर गांव की धर्मशाला में लाया गया है. हालांकि, एक ऊंट की हालत खराब है बाकी पांच ऊंट स्वस्थ हैं. प्रशासन की ओर से अब तक कोई मदद नहीं मिलने से अब यह 6 ऊंट ग्रामीणों के भरोसे ही हैं.