राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

किसान महा आक्रोश रैली में बीजेपी का कांग्रेस पर हमला, कहा- किसानों का कर्ज माफ करने की बजाय सरकार ने किया शोषण - भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी

बीजेपी की ओर से झुंझुनूं में आयोजित किसान महा आक्रोश रैली और सम्मेलन में बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस सरकार पर किसान विरोधी होने का आरोप लगाया.

BJP targets Congress in Kisan rally and conference in Jhunjhunu
किसान महा आक्रोश रैली में बीजेपी का कांग्रेस पर हमला, कहा- किसानों का कर्ज माफ करने की बजाय सरकार ने किया शोषण

By

Published : Jul 12, 2023, 7:15 PM IST

झुंझुनूं.बीजेपी की ओर से जिले में बुधवार को किसान महा आक्रोश रैली और सम्मेलन का आयोजन किया गया. झुंझुनू के सेठ मोतीलाल कॉलेज से ट्रैक्टर रैली निकाली गई. इसके बाद पीरु सिंह स्कूल परिसर में किसान महा आक्रोश सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसमें बीजेपी नेताओं ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने किसानों का कर्ज माफ करने की बजाय उनका शोषण किया है.

आक्रोश सम्मेलन को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि किसानों के साथ कर्ज माफी के नाम पर धोखाधड़ी कर सत्ता में आई कांग्रेस सरकार ने अब किसानों को इतना बेहाल कर दिया है, कि वे आत्महत्या करने पर मजबूर हो चुके हैं. राज्य में 2018 के विधानसभा चुनाव में किसानों को संपूर्ण कर्ज माफी का वादा कर सत्ता में आई कांग्रेस सरकार ने किसानों की कर्ज माफी करने की बजाय किसानों का शोषण करना शुरू कर दिया. किसानों की भूमि कुर्क करके किसानों की खाज में कोढ करने का काम किया है. कृषि के लिए उन्नत बीज एवं खाद तो यह सरकार उपलब्ध करा ही नहीं पाई, बल्कि खराबे के कारण फसल के नुकसान का मुआवजा भी नहीं दे पाई.

पढ़ें:बीजेपी जुलाई में पोल खोल अभियान के जरिए घेरेगी कांग्रेस को...झुंझुनू, बीकानेर और जयपुर में बड़े प्रदर्शन की तैयारी

नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस के नेता ही किसानों की जमीनों को हड़पने में लगे हुए हैं. सरकारी भूमि पर कब्जा करने तथा किसानों को बेघर करने का काम सरकार ने पिछले साढे चार वर्षों में किया है. राठौड़ ने कहा कि जहां एक और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार किसानों के उत्थान के लिए अनेकों योजनाएं लेकर आई है, तो वहीं राजस्थान की कांग्रेस सरकार एमएसपी पर सरसों और चने की खरीद का काम भी नहीं कर पा रही है. उन्होंने कहा कि अब राजस्थान की जनता कांग्रेस मुक्त राज्य का मानस बना चुकी है. आगामी विधानसभा चुनाव में राजस्थान में भाजपा का कमल पूर्ण बहुमत के साथ खिलेगा.

पढ़ें:किसान महोत्सव पर बोले नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़- आंकड़ों की जादूगरी कर झूठी वाहवाही लूट रही गहलोत सरकार

पूर्व मंत्री राजस्थान सरकार एवं भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष प्रभु लाल सैनी ने कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि किसानों का कर्जा माफ करने का छलावा कर किसानों की जमीनों को नीलाम करवाने वाली सरकार अब अपने कर्मों पर लीपापोती करने का प्रयास कर रही है. जनता इस भ्रष्टाचारी सरकार के मंसूबे को पूरी तरह पहचान गई है. अब इस सरकार की विदाई का समय आ गया है. सभा के पश्चात भाजपा कार्यकर्ता एवं किसान सभा स्थल से पैदल कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां पर प्रदर्शन कर राज्यपाल के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details