झुंझुनू. जिले में अब तक कुल 31 कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज मिलने के बीच भारतीय जनता पार्टी की ओर से प्रशासन पर कई सवाल उठाए गए हैं. भाजपा की ओर से कहा गया है कि कई सब्जी विक्रेता दिन भर अपने ठेलों के साथ पूरे शहर में घूमते हैं, लेकिन उनके स्वास्थ्य की कोई जांच नहीं हुई है. ऐसे में यदि वे ही संक्रमित हैं तो वे पूरे शहर को संक्रमित कर सकते हैं.
भाजपा के झुंझुनू सांसद ने कलेक्टर से मुलाकात की जिसके लिए उन्हें फोटो आईडी सहित पास जारी होने चाहिए. इसके अलावा अन्य किसी को भी सब्जी बेचने की स्वीकृति नहीं होनी चाहिए. इसके लिए भाजपा के झुंझुनू सांसद नरेंद्र कुमार खीचड़, सूरजगढ़ से विधायक सुभाष पूनिया व जिलाध्यक्ष पवन मावंडिया के नेतृत्व में जिला कलेक्टर यूडी खान व जिला पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्र शर्मा से मुलाकात की.
मध्यमवर्ग भी होने लगा है परेशान
वहीं भाजपा की ओर से कहा गया कि प्रशासन की ओर से गरीब वर्ग के लोगों को तो कई तरह से सहायता पहुंचाई जा रही है, लेकिन अब निम्न मध्यम वर्ग भी परेशान होने लगा है. जो लोग कोई छोटी दुकान चलाते हैं, या फिर कोई अन्य छोटा-मोटा काम करते हैं, उनका काम करीब 20 दिन से बंद हो चुका है.
ऐसे में अब उनके घरों में भी राशन पानी की समस्या आने लगी है. इसके अलावा सर्वे टीम लोगों के घरों में जाकर केवल यह पूछताछ कर लौट आती है कि वहां पर कोई बीमार तो नहीं है जबकि टीमों को जांच कर देखना चाहिए कि घर में कोई बीमार व्यक्ति तो नहीं है.
पढ़ें:SPECIAL: लॉकडाउन में अपराध पर 'लॉक', गत वर्ष की तुलना अपराधों में 14 फीसदी की गिरावट
झुंझुनू में तो 5 दिन पहले से चल रहा है लॉक डाउन
भाजपा की ओर से कहा गया कि झुंझुनू में तो पूरे देश की बजाय अतिरिक्त 5 दिन पहले से ही लॉक डाउन चल रहा है. ऐसे में प्रशासन को निम्न मध्यम वर्ग की भी सोचनी होगी और उनके लिए भी किसी ने किसी तरह की सहायता भिजवानी होगी. यह लोग दुकान वगैरह होने की वजह से सरकार की योजनाओं में भी शामिल नहीं होते हैं. ऐसे में उनको राशन नहीं मिल रहा है, इसलिए उनको भी बिना किसी योजना के राशन पहुंचाने की व्यवस्था की जाए, ताकि ऐसे कठिन समय में उन्हें कोई भी परेशानी ना हो.