राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बामसेफ की यात्रा पहुंची झुंझुनूं, वामन मेश्राम की चुनाव आयोग को चुनौती - बामसेफ यात्रा

ईवीएम पर समय-समय पर सवाल उठते रहे हैं. लेकिन इस बार बामसेफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने चुनाव आयोग को सीधे चुनौती दी है. चुनाव आयोग ने ईवीएम को फूलप्रूफ बताते हुए कहा है कि जो भी व्यक्ति उसके खिलाफ वह भ्रमित करने का प्रयास करेगा. उसके खिलाफ आयोग की ओर से कार्रवाई की जाएगी.

बामसेफ की यात्रा पहुंची झुंझुनूं,

By

Published : Jul 28, 2019, 6:47 PM IST

झुंझुनूं.बामसेफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने चुनाव आयोग को सीधे सीधे चुनौती दी है. उन्होंने कहा कि ईवीएम लोगों के वोटों पर डाका डाल रही है और आयोग में हिम्मत है तो मेरे खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाएं. राष्ट्रीय अध्यक्ष वामन मेश्राम ने कहा कि, मैं कई बार यह कह चुका हूं कि ईवीएम में भारी गड़बड़ियां होती है. लेकिन इसके बावजूद चुनाव आयोग कि उनके खिलाफ कार्रवाई करने की हिम्मत नहीं है. चुनाव आयोग लंदन में बैठे हुए व्यक्ति के खिलाफ तो एफआईआरदर्ज करवा सकता है. लेकिन मेरे खिलाफ कार्रवाई कि मे सीधी चुनौती देता हूं.

पढ़ें- आहूजा के फिर विवादित बोल, मंत्री शांति धारीवाल और प्रियंका गांधी पर साधा निशाना

शेखावाटी में पहुंची बामसेफ की यात्रा
बहुजन क्रांति मोर्चा की ओर से निकाली जा रही ईवीएम का पर्दाफाश के लिए परिवर्तन यात्रा रविवार को शेखावाटी के झुंझुनूं में पहुंची. इसी दौरान ईटीवी से बातचीत करते हुए बामसेफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मेश्राम ने कहा कि ईवीएम के लिए केवल भाजपा ही ही जिम्मेदार नहीं है, बल्कि कांग्रेस भी उतनी जिम्मेदार है. क्योंकि ईवीएम की गड़बड़ी पता होने के बावजूद कांग्रेस कुछ भी नहीं कर रही है.

पढ़ें-कर्नाटक में मंत्रिमंडल की शपथ हो जाने दीजिए, फिर नया 'मिशन' भी शुरू करेंगे : कैलाश विजयवर्गीय

8 महीने की है बामसेफ की यात्रा
मेश्राम ने यात्रा की जानकारी देते हुए बताया कि ईवीएम की पर्दाफाश करने के लिए यह 6 महीने की उत्तर भारत की और उसके बाद 2 माह की दक्षिण भारत की यात्रा निकाली जा रही है. इसमें लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि ईवीएम के माध्यम से आपके वोटों पर डाका डाला जा रहा है. अभी कोई व्यक्ति चुनाव नहीं जीत रहा है बल्कि ईवीएम चुनाव जीत रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details