सूरजगढ़ (झुंझुनू). कोविड 19 के प्रकोप से बचाव और इस संकट के दौर से निपटने के लिए सरकार व प्रशासन जी जान के साथ जुटा हुआ है. भामाशाह व सामाजिक संस्थाएं भी इस में पूरा सहयोग कर ही हैं. वहीं समाज में कुछ ऐसे असामाजिक तत्व भी सामने आ रहे है जो इसमें बाधक बन रहे हैं. झुंझुनू जिले के सूरजगढ़ क्षेत्र में ऐसी ही एक घटना सामने आई है.
बता दें कि एक समाज कंटक ने सेहीकलां पटवारी को अभद्र भाषा के साथ जान से मारने की धमकी दी है. जानकारी के अनुसार सूरजगढ़ तहसील के सेहीकलां में पदस्थापित पटवारी संदीप माहिच के फोन पर श्यालू खुर्द निवासी एक जन ने अभद्र भाषा के साथ धमकियां दी.