झुंझुनूं. लोकसभा चुनाव की तैयरियों के बीच शेखावाटी सट्टा बाजर ने भी अपने भाव खोल दिए हैं. हालांकि, भाजपा-कांग्रेस अभी अपने प्रत्याशियों की चयन प्रक्रिया पर विचार कर रहे हैं. शेखावाटी के सट्टा बाजार में भाजपा को कांग्रेस के मुकाबले आगे दिखाया जा रहा है.
दरअसल, शेखावाटी के सट्टा बाजार में भाजपा को 250 सीटें मिलते बताया जा रहा है तो वहीं, सट्टा बाजार कांग्रेस को 77-80 सीटों पर निपटने का अनुमान लगा रहा है. सट्टा बाजर में भाजपा की सीटों पर बराबर के भाव सट्टा लग रहा है और 250 सीट में से 246 सीटें खाने का भाव है. वहीं, कांग्रेस के लिए शेखावाटी का सट्टा बाजार खराब खबर दे रहा है और उसके केवल 77 - 80 सीटो पर निपटने का अनुमान लगा रहा है.
राजस्थान में भी भाजपा भारी
राजस्थान में भले ही कांग्रेस की सरकार हो लेकिन, यहां भी उसके लिए बुरी खबर है. शेखावाटी के सट्टा बाजार राजस्थान में बीजेपी को 18-19 सीटें दी है तो कांग्रेस को केवल 6-7 सीटे ही मिलती नजर आ रही है. बता दें, राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है और उसके पास अभी विधानसभा की 100 सीटे हैं. इस हिसाब से कांग्रेस का 12-13 सीटों पर तो दावा बनता ही है लेकिन, शेखावाटी का सट्टा बाजार से इसके साथ इतेफाक नहीं रखता है.
गढ़ में भी कांग्रेस को नुकसान
वहीं, अगर झुन्झुनूं की बात की जाए तो यह कांग्रेस का गढ़ रहा है लेकिन, पिछली बार यहां से भाजपा की संतोष अहलावत ने 2 लाख से भी अधिक वोटों से जीत दर्ज की थी. यही कारण है कि सट्टा बाजार यह सीट भाजपा के खाते में दे रहा है. लेकिन, भाव 40-50 के ही हैं यानि मुकाबला बराबरी का है.