उदयपुरवाटी (झुंझुनू). विधानसभा क्षेत्र के झड़ायां बस स्टैंड पर सोमवार रात एक युवक की हत्या कर दी गई. मृतक युवक के हाथ पैरों पर चोटों के भी निशान पाए गए हैं. हत्या की सूचना मिलने पर उदयपुरवाटी पुलिस डीवाईएसपी पुलिस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र सिंह मीणा सतपाल सिंह भगवान सहाय मीणा पचलंगी चौकी इंचार्ज राजेंद्र सिंह एमओबी एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची. मौके से साक्ष्य एकत्रित किए.
पढ़ेंःजयपुर: IFS अधिकारी की सतर्कता से सोशल मीडिया के ठगों के मंसूबों पर फिरा पानी
मृतक के भाई ओमप्रकाश पुत्र ख्यालीराम ने उदयपुरवाटी थाने में हत्या का मामला दर्ज करवाया. मृतक विनोद पुत्र भोलाराम के शव का मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया. मृतक के भाई ने बताया कि 10 दिन पहले राकेश गुर्जर ने धमकी दी थी और बोल रहा था तेरे भाई को समझा लेना वरना अंजाम बुरा होगा. जिसके बाद 10 दिन बीतते ही मेरे छोटे भाई की हत्या हो गई. उदयपुरवाटी पुलिस ने मामला दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.
6 महीने पहले भी हुआ था पैसे के लेनदेन को लेकर मर्डरः
उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र के झड़ायां बस स्टैंड पर बीते 6 महीने पहले भी पैसे के लेनदेन को लेकर एक युवक का मर्डर हुआ था. जिसमें पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेश के बाद जेल भेज दिया. युवक के हुए मर्डर की घटना के बाद भी एमओबी, एफएसएल की टीम को मौके पर बुलाया गया. पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाएं हैं.