राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनू में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले, 5 दिन में 124 लोग पॉजिटिव

झुंझुनू में कोरोना संक्रमण का सबसे तीव्र दौर शुरू हो गया है. कॉपर प्रोजेक्ट में 4 दिन बाद भी कोरोना संक्रमितों का आना जारी है.

jhunjhunu news rajasthan news covid 19 news corona case in jhunjhunu झुंझुनू की खबर राजस्थान की खबर कोरोना के मामले
6 महीने की सबसे तेज संक्रमण दर

By

Published : Sep 14, 2020, 8:04 PM IST

झुंझुनू.जिले में 34 नए केस मिले हैं, इनमें सबसे ज्यादा 30 कॉपर प्रोजेक्ट में ही मिले हैं. इनके अलावा सुल्ताना में तीन और महनसर में एक पॉजिटिव मिला.

जानकारी के अनुसार कोरोना पिछले छह महीने के सबसे प्रचंड रूप में नजर आ रहा है. कॉपर प्रोजेक्ट में 5 दिनों में 1052 सैंपल की रिपोर्ट आई है. इसमें 124 कोरोना संक्रमित मिले हैं. यानी हर 100 सैंपल में 12 सैंपल पॉजिटिव है, जबकि जिले में हर 100 सैंपल में तीन पॉजिटिव मिल रहे हैं.

यह भी पढ़ेंःझुंझुनू में एक नए पॉजिटिव मामले की पुष्टि, दो की मौत

अब तक 49 हजार सैंपल लिए जा चुके हैं, इनमें 2.85 फ़ीसदी यानी 1419 पॉजिटिव मिले. कॉपर प्रोजेक्ट में 7 सितंबर से अब तक 1502 सैंपल लिए गए हैं. इनमें 1052 की रिपोर्ट आ चुकी है. जबकि 450 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है, जिन सैंपल की रिपोर्ट आई है उनमें 124 पॉजिटिव मिले हैं. नए केस में सुल्ताना में दो सुपर स्प्रेडर और एक पूर्व में मिले पॉजिटिव के संपर्क में आने वाला है.

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शुरू की व्यवस्था

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिलानी में कोरोना के लिए सैंपल लेने की सुविधा शुरू कर दी गई. यह सुविधा अस्पताल में स्थित योगा ग्राउंड में टीन शेड प्लेट टेंट लगाकर की गई है. बताया कि कस्बे व आसपास के सुपर स्प्रेडर श्रेणी के लोगों को जांच करवानी चाहिए इसके लिए दोपहर 2 से शाम 4 बजे तक पंजीकरण करवाकर शाम 4:30 बजे कोरोना की जांच के लिए सैंपल दे सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details