सूरजगढ़ (झुंझुनू). लॉकडाउन के दौरान जिले की सबसे बड़ी अनाज मंडी सूरजगढ़ मंडी में सोमवार को दिन दहाड़े व्यापारी से फायरिंग कर लूट की वारदात से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. दिन दहाड़े व्यापारी के साथ हुई इस वारदात के बाद अन्य व्यापारी दहशत में आ गए और देखते ही देखते मौके पर काफी भीड़ भी जमा हो गई.
दिन दहाड़े व्यापारी से हुई 1.50 लाख की लूट बता दें, कि अनाज मंडी में शाम चार बजे दुकानदार महेश बिलोटिया बैठा था. उसी दौरान बाइक पर दो अज्ञात युवक आए, जिन्होंने हेलमेट पहन रखा था. जिसमें से एक युवक बाइक पर दुकान के बाहर बैठा रहा वहीं दूसरा युवक दुकान के अंदर गया और फायरिंग कर दी. युवक दुकान से डेढ़ लाख रुपयों से भरा गल्ला उठाकर बाहर निकलकर अपने साथी के साथ बाइक पर बैठकर फरार हो गया.
फायरिंग की आवाज सुनकर जब पड़ोसी बाइक सवारों के पीछे भागे तो बाइक सवार युवक गलियों से निकलकर फरार हो गए. इस दौरान दुकान के बाहर लोगों की काफी भीड़ भी जमा हो गई. घटना के बाद क्षेत्र के विधायक शुभाष पूनिया भी मौके पर पहुंचे और पीड़ित दुकानदार और अन्य लोगों से घटना की जानकारी ली.
पढ़ेंःदौसा में खनिज विभाग की नाक के नीचे हो रहा अवैध खनन...प्रशासन मौन
व्यापारी से लूट की सूचना पर एसएचओ सुरेंद्र मलिक भी पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और कंट्रोल रूम में सूचना दी. जिसके बाद जिले भर में नाकाबंदी कराई गई. इस दौरान एसएचओ सुरेंद्र मलिक ने मंडी क्षेत्र की अन्य दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले.